Lifestyle

Shocking! महिला की हुई इंसल्ट तो 3 महीने में घटा लिया 36 किलो वजन

Image credits: our own

100 किलो से किया 64 किलो वजन

एक समय था जब प्राची त्रिपाठी का वेट 100 किलो था। लोग उनके मोटापे का मजाक उड़ाते थे और प्राची ने तय किया कि वह अपना वजन कम करेंगी।


 

Image credits: our own

प्राची ने कहा आसान है वजन कम करना

प्राची खुद भी एक न्यूट्रीशनिस्ट है और उन्होंने न्यूट्रिशन कोर्स करके लेवल 1 की डिग्री हासिल किया है। उनके अनुसार वजन कम करना कोई मुश्किल काम नहीं है।


 

Image credits: our own

पानी से दिन की शुरुआत करती है प्राची

प्राची सुबह उठ कर सबसे पहले 4 ग्लास ,पानी पीती हैं, चाय उनकी कमज़ोरी है इसलिए वेट लॉस जर्नी में चाय कभी नही छोड़ा

 

Image credits: our own

ओवरनाइट सॉकड ड्राई फ्रूट लेती हैं  प्राची

 प्राची  इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं इसलिए वह 12 बजे, एक चम्मच देसी घी गरम पानी में डाल कर पीती हैं, और ओवरनाइट सॉकड ड्राई फ्रूट लेती हैं।


 

Image credits: our own

लंच में प्राची लेती हैं प्रोटीन

लंच में प्राची दो रोटी पनीर, सलाद छाछ,अजवाइन सौंफ की चाय, और कभी कभी ओट्स भी लेती हैं।
 

Image credits: our own

शाम में डाइट में प्राची लेती हैं पॉपकॉर्न

प्राची शाम के समय ग्रीन टी, पॉपकॉर्न मखाना अपनी डाइट में शामिल करती हैं।

 

Image credits: our own

डिनर में प्राची खाती हैं एग वाइट

डिनर में  प्राची पनीर एग वाइट या पनीर प्रिफर करती हैं। रात 8 बजे के बाद से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक फास्टिंग करती हैं।


 

Image credits: our own

एक्सरसाइज करती हैं प्राची

डाइट के साथ-साथ प्राची सुबह 9- 10 स्ट्रेंदेन ट्रेनिंग या जुंबा करती हैं। इसके अलावा वह डेली 10000 स्टेप जरूर चलती हैं।

Image credits: our own

15 दिन में पिघल जाएगी चर्बी,फॉलो करें Malaika Arora की डाइट प्लान

सावधान! ज्यादा खा लिया तरबूज, तो पड़ जाएंगे लेने के देने...

गर्मी में ब्रा से मिलेगा छुटकारा,स्टाइल करें Alia Bhatt के 8 Blouse

190 किलो की चौड़ी कमर वाली मॉडल हो गई इतनी स्लिम कि ठहर जाएंगी नज़रे