बिना मेकअप एक्ट्रेस Wamiqa Gabbi का स्किन ग्लो है इस डाइट के कारण
Hindi

बिना मेकअप एक्ट्रेस Wamiqa Gabbi का स्किन ग्लो है इस डाइट के कारण

वामिका गब्बी की ग्लोइंग स्किन
Hindi

वामिका गब्बी की ग्लोइंग स्किन

तब्बू के साथ फिल्म 'खूफिया' में वामिका के किरदार को खूब पसंद किया गया था। वामिका गब्बी का फिगर और स्किन ग्लो देख कोई भी दीवाना हो जाए।
 

Image credits: instagram
वामिका गब्बी लेती हैं वीगन डाइट (Vegan Diet)
Hindi

वामिका गब्बी लेती हैं वीगन डाइट (Vegan Diet)

वामिका ने कुछ समय पहले ही अपना वेट लॉस कर ट्रांसफॉरमेशन किया है। उनकी चमकती त्वचा और कम वजन के पीछे उनकी वीगन डाइट है। 

Image credits: instagram
वामिका गब्बी खाती हैं प्लांट बेस्ड फूड्स
Hindi

वामिका गब्बी खाती हैं प्लांट बेस्ड फूड्स

वामिका वेगन डाइट लेती हैं जिसमें प्लांट बेस्ड फूड्स शामिल होते हैं। ऐसे फूड्स शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं और स्किन ग्लो (Skin glow from vegan diet) भी बढ़ाते हैं। 
 

Image credits: instagram
Hindi

खुद को हेल्दी बनाने के लिए वामिका नहीं करती हैं फास्टिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि वामिका कभी भी भूखे नहीं रहती हैं। वो ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बॉडी के लिए माइंडफुल ईटिंग करती हैं। 
 

Image credits: instagram
Hindi

जिन में पसीना बहाना वामिका को है पसंद

वामिका गब्बी ने अपनी फिटनेस के लिए वेटलिफ्टिंग, स्क्वाट्स, पुशअप्स को रोजाना एक्सरसाइज में शामिल किया। ऐसा करके उन्होंने 10 किलो वजन कम कर लिया। 

Image credits: instagram
Hindi

स्किन ग्लो के लिए Coffee पीती हैं वामिका गब्बी

कॉफी में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो लिवर फैट को कम करने के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं।  एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन की टोन को अच्छा करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेजीटेबल्स और फ्रूट्स है वामिका की खूबसूरती का राज

वामिका को वीगन डाइट पर पूरा भरोसा है। वामिका मानती हैं कि वीगन डाइट न सिर्फ शरीर को हेल्दी बनाती है बल्कि इससे स्किन का ग्लो भी बरकरार रहता है। 

Image credits: instagram

Shocking! महिला की हुई इंसल्ट तो 3 महीने में घटा लिया 36 किलो वजन

15 दिन में पिघल जाएगी चर्बी,फॉलो करें Malaika Arora की डाइट प्लान

सावधान! ज्यादा खा लिया तरबूज, तो पड़ जाएंगे लेने के देने...

गर्मी में ब्रा से मिलेगा छुटकारा,स्टाइल करें Alia Bhatt के 8 Blouse