BTown ऐक्ट्रेस फेल हैं कश्मीरी IAS की बीवी के आगे,सूट कलेक्शन हैं कमाल
Image credits: Instagram
IAS officer आमिर अतहर खान की बीवी है बेहद खूबसूरत
कश्मीर में कुलग्राम के आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर खान की बीवी डॉक्टर मेहरीन बे इंतेहा खूबसूरत हैं। मेहरीन का सूट कलेक्शन कमाल है।
Image credits: Instagram
येलो कुर्ता सेट
हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए मेहरीन का येलो कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है जिसके साथ उन्होंने फ्यूशिया नेट दुपट्टा पेयर किया है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
अनारकली कुर्ता सेट
डॉ मेहरीन ने ऑरेंज और पिंक कंट्रास्ट का हेवी एंब्रायडर्ड अनारकली कुर्ता सेट पहना है। स्ट्रेट हेयर, पांव में मोजड़ी और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट कुर्ता सेट
व्हाइट कुर्ता सेट के साथ डॉक्टर मेहरीन ने बॉटल ग्रीन लेस इंसर्ट दुपट्टा कैरी किया है। पांव में मोजड़ी, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
चिकनकारी कुर्ता सेट
डॉ मेहरीन ने रेड कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट पहना है जिसका दुपट्टा हेवी एंब्रायडर्ड है। खुले बाल, कानों में स्टड्स और मिनिमल मेकअप से मेहरीन ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
नेवी ब्लू कुर्ता सेट
नेवी ब्लू कुर्ता सेट पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है। डॉक्टर मेहरीन ने हाई हील, मैरून लिपस्टिक और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
रेड कुर्ता सेट
रेड कलर के कुर्ता सेट पर कुर्ते की स्लीव्स अंपायर है मेहरीन ने मोजड़ी, ड्राप डेंगल इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।