Lifestyle

सोने-चांदी के गेट,हीरों से लदे भगवान,ऐसा है नीता अंबानी का पूजा घर

Image credits: our own

भगवान का भक्त अंबानी परिवार

अंबानी परिवार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। पर अंबानी फैमिली अक्सर धार्मिक कार्यों में भाग लेती हैं ऐसे में क्या आपने एंटीलिया स्थित भगवान का भव्य मंदिर देखा है?

Image credits: social media

मुकेश अंबानी के Antilia में 27 फ्लोर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के राजमहल एंटिलिया में 27 फ्लोर हैं जहां 600 कर्मचारी काम करते हैं। इतना ही नहीं यहां पर पूरे एक फ्लोर पर भगवान का मंदिर स्थित है।
 

Image credits: Getty

एंटिलिया में स्थित सोने का मंदिर

रिपोर्ट्स की मानें तो एंटिलिया स्थित भगवान के मंदिर में गेट से लेकर मूर्ति तक हर चीज सोने और चांद की है। जिसे काफी बड़े स्पेस में बनाया गया है।

Image credits: pinterest

हीरों के गहनों से सजे-धजे भगवान

रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर का ख्याल नीता अंबानी रखती हैं। मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ती है जिसे हीरों के गहनों से सजाया गया है। 
 

Image credits: pinterest

भगवान के लिए मंगवाए गए बेशकीमती रत्न

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी हीरे-जवारात की शौकीन हैं। उन्होंने इसी तरह एंटीलिया स्थित मंदिर को भी बेशकीमती रत्नों और हीरों से सजाया हुआ है।
 

Image credits: pinterest

नीता अंबानी को भगवान से लगाव

नीता अंबानी की भगवान के प्रति गहरी आस्था है। वह रोज सुबह मंदिर में माथा जरूर टेकती हैं। इसके साथ ही मंदिर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखती हैं।
 

Image credits: pinterest

मंदिर के लिए पंडितों की हाईरिंग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर के लिए पंडित जी की हाईरिंग की जाती है जो एंटीलिया के भव्य मंदिर में हर समय पूजा-पाठ करते हैं। 

Image credits: pinterest

आंगन में लगा तुलसी का पौधा

नीता अंबानी का घर भले लग्जरी सुविधाओं से लैस हो पर वह भगवान के प्रति अटूट आस्था रखती हैं और रोज आंगन में स्थित तुलसी माता पर जल चढ़ाती हैं। 
 

Image credits: pinterest

मंदिर में मौजूद गार्डनिंग एरिया

एंटीलिया स्थित मंदिर किसी भव्य मंदिर से कम नहीं है। यहां पर मंदिर में गार्डनिंग एरिया भी है जहां भगवान की मूर्ति लगी हुई हैं। 
 

Image credits: pinterest

बॉलीवुड की सबसे बड़ी टैक्स पेयर हैं दीपिका पादुकोण ! नेट वर्थ होश उड़ा..

अरबपति बाप का बेटों को गिफ्ट,यूं दे दिए इतने करोड़ के शेयर

सासू मां उतारेंगी नज़र!जब पहन कर निकलेंगी साईं पल्ल्वी स्टाइल साड़ी

Republic Day 2024: आजादी से पहले कैसा दिखता था भारत का राष्ट्रीय ध्वज?