Lifestyle
अंबानी परिवार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। पर अंबानी फैमिली अक्सर धार्मिक कार्यों में भाग लेती हैं ऐसे में क्या आपने एंटीलिया स्थित भगवान का भव्य मंदिर देखा है?
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के राजमहल एंटिलिया में 27 फ्लोर हैं जहां 600 कर्मचारी काम करते हैं। इतना ही नहीं यहां पर पूरे एक फ्लोर पर भगवान का मंदिर स्थित है।
रिपोर्ट्स की मानें तो एंटिलिया स्थित भगवान के मंदिर में गेट से लेकर मूर्ति तक हर चीज सोने और चांद की है। जिसे काफी बड़े स्पेस में बनाया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर का ख्याल नीता अंबानी रखती हैं। मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ती है जिसे हीरों के गहनों से सजाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी हीरे-जवारात की शौकीन हैं। उन्होंने इसी तरह एंटीलिया स्थित मंदिर को भी बेशकीमती रत्नों और हीरों से सजाया हुआ है।
नीता अंबानी की भगवान के प्रति गहरी आस्था है। वह रोज सुबह मंदिर में माथा जरूर टेकती हैं। इसके साथ ही मंदिर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर के लिए पंडित जी की हाईरिंग की जाती है जो एंटीलिया के भव्य मंदिर में हर समय पूजा-पाठ करते हैं।
नीता अंबानी का घर भले लग्जरी सुविधाओं से लैस हो पर वह भगवान के प्रति अटूट आस्था रखती हैं और रोज आंगन में स्थित तुलसी माता पर जल चढ़ाती हैं।
एंटीलिया स्थित मंदिर किसी भव्य मंदिर से कम नहीं है। यहां पर मंदिर में गार्डनिंग एरिया भी है जहां भगवान की मूर्ति लगी हुई हैं।