Lifestyle
पार्टी के लिए आप माधुरी की ग्रे साड़ी को भी ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने ग्रे साड़ी को हैवी मैचिंग राउंड शेप ब्लाउज और डार्क मेकअप संग वियर किया है। जो स्टाइलिश लग रहा है।
वेडिंग पार्टी के लिए हैवी प्रिंटेड साड़ी को भी आप ऑप्शन बना सकती हैं। माधुरी ने सिल्वर बॉर्डर की पिंक साड़ी को हैवी नेकलेस संग टीमअप किया है जो अट्रेक्टिव लग रहा है।
कम बजट में ग्लैम लुक चाहिए तो माधुरी की शिमरी साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज संग प्लेन साड़ी वियर की है। उन्होंने हैवी लुक के लिए मेकअप डार्क-इयररिंग्स पहने हैं।
हैवी साड़ी के लिए माधुरी की ग्रीन-सिल्वर शेड साड़ी बेस्ट है। साड़ी में एक तरफ हैवी स्टोन वर्क है तो पल्लू नेट का है। ये हैवी लुक देने के साथ यूनिक लग रही है।
आप नॉर्मल साड़ी की जगह थ्री लेयर्ड साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस थ्री लेयर साड़ी को हैवी पैटर्न और डार्क कलर में चुना है। ऐसी साड़ी मार्केट में मिल जाएंगी जिसे आप कैरी कर सकती हैं।
गोल्डन बॉर्डर वाली सिंपल ब्लैक साड़ी को एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज संग पहना है। शॉर्ट जैकेट और बेल्ट यूनिक लुक दे रही है। आप भी ऐसा लुक चुनें। हेयरस्टाइल के लिए मेसी बन बेस्ट है।
आजकल प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज का ट्रेंड है। माधुरी ने गोल्डन साड़ी को ट्रांसपेरेंट स्टोनवर्क ब्लाउज संग टीमअप किया। वेडिंग फंक्शन के लिए इस अटायर को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
वेडिंग फंक्शन के लिए माधुरी की पिंक कलर साड़ी भी बेस्ट है। नेट पैर्टन पर थ्रेड वर्क है जो ग्लैम लुक दे रही है। आप इसे प्लेन ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी संग वियर करें।
माधुरी दीक्षित ब्लू नेट साड़ी में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। साड़ी में स्टोन थ्रेड का वर्क है। मार्केट में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। उन्होंने साड़ी संग स्लीवलेस ब्लाउज चुना।