Lifestyle

40+ में बरकरार रहेगा जादू,पहनें Madhuri Dixit की 10 साड़ियां

Image credits: our own

ग्रे साड़ी

पार्टी के लिए आप माधुरी की ग्रे साड़ी को भी ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने ग्रे साड़ी को हैवी मैचिंग राउंड शेप ब्लाउज और डार्क मेकअप संग वियर किया है। जो स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: our own

हैवी प्रिंटेड साड़ी

वेडिंग पार्टी के लिए हैवी प्रिंटेड साड़ी को भी आप ऑप्शन बना सकती हैं। माधुरी ने सिल्वर बॉर्डर की पिंक साड़ी को हैवी नेकलेस संग टीमअप किया है जो अट्रेक्टिव लग रहा है। 

Image credits: our own

शिमरी साड़ी

कम बजट में ग्लैम लुक चाहिए तो माधुरी की शिमरी साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज संग प्लेन साड़ी वियर की है। उन्होंने हैवी लुक के लिए मेकअप डार्क-इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: our own

डबल शेड साड़ी

हैवी साड़ी के लिए माधुरी की ग्रीन-सिल्वर शेड साड़ी बेस्ट है। साड़ी में एक तरफ हैवी स्टोन वर्क है तो पल्लू नेट का है। ये हैवी लुक देने के साथ यूनिक लग रही है। 

Image credits: our own

लेर्यर्ड साड़ी

आप नॉर्मल साड़ी की जगह थ्री लेयर्ड साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस थ्री लेयर साड़ी को हैवी पैटर्न और डार्क कलर में चुना है। ऐसी साड़ी मार्केट में मिल जाएंगी जिसे आप कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

ब्लैक साड़ी

गोल्डन बॉर्डर वाली सिंपल ब्लैक साड़ी को एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज संग पहना है। शॉर्ट जैकेट और बेल्ट यूनिक लुक दे रही है। आप भी ऐसा लुक चुनें। हेयरस्टाइल के लिए मेसी बन बेस्ट है।

Image credits: our own

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

आजकल प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज का ट्रेंड है। माधुरी ने गोल्डन साड़ी को ट्रांसपेरेंट स्टोनवर्क ब्लाउज संग टीमअप किया। वेडिंग फंक्शन के लिए इस अटायर को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

पिंक साड़ी

वेडिंग फंक्शन के लिए माधुरी की पिंक कलर साड़ी भी बेस्ट है। नेट पैर्टन पर थ्रेड वर्क है जो ग्लैम लुक दे रही है। आप इसे प्लेन ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी संग वियर करें। 

Image credits: our own

ब्लू नेट साड़ी

माधुरी दीक्षित ब्लू नेट साड़ी में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। साड़ी में स्टोन थ्रेड का वर्क है। मार्केट में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। उन्होंने साड़ी संग स्लीवलेस ब्लाउज चुना।

Image credits: our own

सोने-चांदी के गेट,हीरों से लदे भगवान,ऐसा है नीता अंबानी का पूजा घर

बॉलीवुड की सबसे बड़ी टैक्स पेयर हैं दीपिका पादुकोण ! नेट वर्थ होश उड़ा..

अरबपति बाप का बेटों को गिफ्ट,यूं दे दिए इतने करोड़ के शेयर

सासू मां उतारेंगी नज़र!जब पहन कर निकलेंगी साईं पल्ल्वी स्टाइल साड़ी