हीरोइन से कम नहीं ये IAS ऑफिसर,सुंदरता में मॉडल्स को देती मात
Hindi

हीरोइन से कम नहीं ये IAS ऑफिसर,सुंदरता में मॉडल्स को देती मात

मॉडल से कम नहीं ये IAS ऑफिसर
Hindi

मॉडल से कम नहीं ये IAS ऑफिसर

सफलता उन्हीं को मिलती है जो धैर्य और साहस के साथ मेहनत करते हैं। एक ऐसी ही IAS ऑफिसर के बारे में बताएंगे जो दिखने में मॉडल से कम नहीं है लेकिन उनकी कहानी सभी के लिए प्रेरक है। 

Image credits: instagram
6 प्रयासों में क्लियर किया UPSC
Hindi

6 प्रयासों में क्लियर किया UPSC

 UPSC क्लियर ना होने पर निराश हो जाते हैं लेकिन दिल्ली में जन्मी IAS प्रियंका गोयल ने आखिरी और 6वें प्रयास में सिविल परीक्षा पास की। उनकी UPSC जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही।
 

Image credits: instagram
बचपन से बनना चाहती थीं अधिकारी
Hindi

बचपन से बनना चाहती थीं अधिकारी

प्रियंका बचपन से अधिकारी बनना चाहती थीं। ग्रेजुएशन बाद सिविल की तैयारी की। उन्हें बेसिक कॉन्सेप्ट नहीं आता था वह प्रीलिम्स पास नहीं कर सकीं। दूसरे प्रयास में  0.7 नंबरों से चूक गई।

Image credits: instagram
Hindi

लगातार 6बार मिली असफलता

दूसरे प्रयास में असफल होने के बाद प्रियंका ने 4 बार और एक्जाम दिया लेकिन प्रीलिम्स परीक्षा नहीं क्लियर कर पाईं लेकिन उन्होंने संकल्प कायम रखा और आखिरी अटेम्ट में UPSC क्यिलर किया।

Image credits: instagram
Hindi

साकार हुआ बचपन का सपना

आखिरकार 6 प्रयासों में मिली असफलता के बाद उन्होंने बचपन का सपना साकार किया। उन्होंने ऑप्शन सब्जेक्ट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 292 के साथ टॉप किया था। फाइनल स्कोर 966 था।
 

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश हैं IAS प्रियंका गोयल

IAS प्रियंका गोयल बेहद स्टाइलिश हैं। वह सुंदरता में अच्छी-अच्छी हीरोइनों और मॉडल्स को मात देती हैं।  
 

Image credits: instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन-फालोइंग

IAS प्रियंका गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस वक्त उनके सोशल मीडिया पर 1 लाख 46 से ज्यादा फॉलोवर हैं। 

 

Image credits: instagram

फंक्शन में चार चांद लगा देंगे Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज डिजाइन

सबके बस की बात नहीं 'यम नियम'जिसके लिए PM मोदी ने किया अन्न का त्याग

पति हो तो ऐसा! बीवी को मिला वफादारी का इनाम,गिफ्ट की 2 फेरारी और कैश

वेडिंग पार्टी के लिए एवरग्रीन हैं Kriti Sanon के 10 लहंगे