40 की उम्र में कर रही हैं बेबी प्लान - ध्यान रखें कुछ बातों का
lifestyle Apr 23 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
40 में इंफर्टिलटी के बढ़ जाते हैं चान्सेस
40 की उम्र के बाद प्रेगनेंसी प्लान करने से महिलाओं में इनफर्टिलिटी का खतरा बढ़ जाता है। होने वाले बच्चे को भी डिसऑर्डर के चान्सेस रहते हैं।
Image credits: our own
Hindi
40 की उम्र में बढ़ जाता है गर्भपात का खतरा
रिसर्च कहती हैं की 40 के बाद प्रेग्नेंट होने की संभावना 15 से 30 फीसदी तक ही होती होती है। कंसीव हो भी गया तो मिसकैरेज का खतरा रहता है।
Image credits: our own
Hindi
40 की उम्र में नार्मल डिलीवरी की संभावना हो जाती है कम
लखनऊ लोहिया हॉस्पिटल की डॉक्टर सरोज कहती हैं 40 की उम्र में महिलाओं में हाई बीपी और डायबिटीज होने का खतरा ज्यादा होता है इसलिए नार्मल डिलीवरी की संभावना कम हो जाती है
Image credits: our own
Hindi
बच्चे को हो सकती हैं ये बीमारियां
40 की उम्र के बाद होने वाली प्रेग्नेंसी में बच्चे में कुछ बीमारियों का रिस्क रहता है। बच्चा डाउन सिंड्रोम जैसी बीमारी का शिकार हो सकता है या उसे फिट्स के भी खतरे रहते हैं।
Image credits: our own
Hindi
अस्वस्थ बच्चों के पैदा होने का रेशियो है कम
हालांकि रिसर्च ये भी कहती है की 40 की उम्र में गर्भधारण करने पर हर 150 में से एक बच्चे को इन बीमारियों का खतरा रहता है।
Image credits: our own
Hindi
देरी से बेबी प्लान करना है तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर अप्प 40 के बाद बेबी प्लान कर रही हैं तो मेंटल स्ट्रेस ना लें,डॉक्टर से जांच कराती रहें , हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें, नींद पूरी लें और खानपान का ध्यान रखें