राधिका मार्चेंट की ड्रेस और पर्स की कीमत में कार खरीद लेंगे आप...
lifestyle Mar 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
राधिका मार्चेंट का डीसेंट लुक
अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मार्चेंट के आए दिन नए लुक सामने आते रहते हैं। उनके लुक इतने डीसेंट होते हैं कि हर कोई उसके बारे में जानना चाहता है।
Image credits: instagram
Hindi
रोमन होली पार्टी डीवाज के हॉट लुक
हाल ही में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 'रोमन होली पार्टी' ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी प्रियंका चोपड़ा, राधिका मार्चेंट के साथ ही परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका मार्चेंट की एक्सपेंसिव ड्रेस और क्लच
राधिका मार्चेंट ने पार्टी में शिआपरेल्ली लॉन्ग स्टूप बस्टियर ड्रेस कैरी थी। इस ड्रेस की कीमत 6.50 रुपये है। वहीं नईम खान, गोल्ड आर्मरी जोडिअक क्लच की कीमत 1.67 लाख है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी ने पहना बनारसी गाउन विद बुल्गारी ज्वेलरी
पार्टी में ईशा अंबानी ने ट्रेडीशनल बनारसी कपड़े से बने गाउन को कैरी किया था। उनका बुल्गारी स्टोन कलेक्शन विद डायमंड लुक में चार चांद लगा रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
बेज कलर के गाउन में खूबसूरत लगीं श्र्लोका मेहता
होली पार्टी में राधिका की जेठानी श्र्लोका मेहता ने कोर्सेट फ्लावर गाउन पहना था जो कि उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
खूबसूरती और फैशन में किसी से कम नहीं हैं राधिका
राधिका मार्चेंट अपनी ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्र्लोका मेहता से किसी भी तरह कम नहीं है। उनके स्टाइल सेंस वाकई लाजवाब हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका के प्री-वेडिंग लुक ने बनाया दीवाना
राधिका मार्चेंट के प्री-वेडिंग लुक की हर जगह चर्चा हुई थी। उन्होंने कीमती गाउन से लेकर ज्वेलरी तक, लाजवाब कलेक्शन कैरी किया था।