तला-भुना खाकर Shehnaaz Gill ने कम किया 15kg वजन,शेयर किया सीक्रेट
lifestyle Mar 19 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
ऑयली खाकर भी फिट हैं शहनाज गिल
शहनाज गिल ने गजब का ट्रॉसफॉर्मेंशन किया है। उनके जैसा फिगर पाना हर लड़की की चाहत होती है लेकिन क्या आप जानती हैं वह अभी भी डाइट में बटर विद पराठा खाना पसंद करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शहनाज गिल ने नहीं किया डाइट से समझौता
बिग बॉस में शहनाज गिल के मोटापे का खूब मजाक उड़ाया गया था। जिससे उन्हें काफी बुरा भी लगा था लेकिन उन्होंने वजम कम करने के लिए जिम और डाइट से समझौता नहीं किया।
Image credits: instagram
Hindi
अभी भी पुरानी डाइट फॉलो करती शहनाज गिल
शहनाज गिल को पराठे बहुत पसंद हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सबकुछ छोड़ सकती हैं लेकिन पराठे नहीं तो ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वह कैसे पराठे खाकर भी इतना फिट हैं।
Image credits: insta
Hindi
शहनाज गिल का डाइट प्लान
दरअसल, बिग बॉस खत्म होने के बाद कोविड का दौर शुरू हुआ और लॉकडाउन आ गया। इस दौरान शहनाज ने खुद पर काम करना शुरू किया। उन्होंने किसी स्पेशल डाइट की जगह कम कैलोरी लेनी शुरू की।
Image credits: instagram
Hindi
चाय से दिन की शुरुआत
शहनाज गिल के दिन की शुरुआत चाय से होती है। वह हल्दी वाले पानी में एप्पल वेनेगर पीना पसंद करती हैं। वहीं नाश्ते में वह पहले आलू पराठा खाती थीं पर अब हाई प्रोटीन मेथी पराठा खाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डाइट नहीं पोर्शन कम करें-शहनाज
इंटरव्यू में शहनाज ने कहा था कि मैंने, डाइट की जगह पोर्शन कम किया है जैसे 4 रोटी की जगह धीरे-धीरे 2 रोटी खाने लगी। मुझे खूब पानी पीने की आदत है,जो शरीर को हाइड्रेट रखता है।
Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi
वेटलॉस के लिए डाइट पर फोकस
शहनाज ने कहा कि लोगों को लगता है वेटलॉस के लिए स्पेशल डाइट की जरुरत होती है नहीं ऐसा नहीं है। आपको बस अपना माइंड मेकअप करना होता है कि हां मुझे वजम कम करना है।