Hindi

शौहर खुद उतारेंगे नजर,जब Eid पर पहनेंगी Sania Mirza के 10 Suit Design

Hindi

अफगानी सूट

समर में आप स्टाइल दिखना चाहती हैं तो सानिया मिर्जा की तरह अफगानी सूट ट्राई कर सकती हैं। Myntra पर ये सूट 1500 के अंदर मिल जाएगा। हैवी इयररिंग्स संग इसे वियर करें। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग सूट

रमजान में सानिया मिर्जा का फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग कुर्ती ट्राई करें। स्लीवेलेस पहनना पसंद हैं तो उसे भी चुन सकती हैं। गर्मियों में ये बेस्ट लुक देते हैं। मैसी बन के साथ इसे पहनें। 

Image credits: insta
Hindi

लॉन्ग कुर्ती विद जैकेट

अगर कुछ नया खरीदने का बजट नहीं है तो इस बार आप किसी भी फुल लेंथ कुर्ती को बनारसी शॉर्ट जैकेट के साथ वियर कर सकती हैं। बनारसी जैकेट 500 के अंदर आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड सूट

गर्मियों में प्रिंटेड सूट की बात अलग होती है। इफ्तार पार्टी या डिनर के लिए सानिया मिर्जा जैसा येलो सूट चुनेंं। मिनिमल मेकअप,क्रिप हेयरस्टाइल के साथ लुक खिलकर आएगा। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस वर्क सूट

गोल्डन सीक्वेंस वर्क सूट में सानिया मिर्जा कमाल लग रही हैं। कम बजट में सुंदर दिखना है तो इस सूट से बेस्ट कुछ नहीं है। बाजार में ऐसा सूट 1000-1200 में आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्वीव्स गाउन

आजकल प्लेन गाउन विद हैवी जूलरी पहनने का ट्रेंड है। आप सानिया जैसी ड्रेस को हैवी नेकलेस या इयररिंग्स के साथ रिक्रिएट करें। ओपन हेयर अटायर की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सेट

ईद के लिए हैवी शरारा सेट की जगह फ्लोरल प्रिंट शरारा सेट चुनें। ये जाह्नवी से लेकर सारा अली खान तक पहनती है। आप हैवी जूलरी और स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

 ईद के लिए सीक्वेंस साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। साड़ी पहनना पसंद है तो सानिया मिर्जा की तरह पेस्टल कलर में सीक्वेंस वर्क साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram

अंडे से भी ज्यादा प्रोटीन होती है इन 10 वेजीटेरियन फूड्स में...

8 करोड़ की नाव, 50 करोड़ का घर- रानियों सी लाइफ जीती हैं Ankita Lokhande

नवाबों वाली फीलिंग देते हैं Sara Ali Khan के ये जबरदस्त आउटफिट

चांद भी शरमा जाएगा जब ईद में पहनेंगी Nora Fatehi के कुरता सेट