Hindi

रियासत की शहज़ादी लगेंगी , स्टाइल करें Sajal Aly के कराची सूट

Hindi

ब्लैक कुरता सेट

ब्लैक कराची सूट पर हेवी वर्क है। सजल ने मैचिंग हैंडबैग पेअर किया है। मिनिमल मेकअप बालों को उन्होंने बांध रखा है। ईद में इस लुक को कॉपी करके आप एक पटाखा लगेंगी। 

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन लोन सूट

पाकिस्तानी लोन का शुमार दुनिया के कंफर्टेबल कपड़ों में होता है। सजल ने ग्रीन कलर का सूट पहना है जिस पर थ्रेड एंब्रायडरी है। मीशो पर आपको इस सूट की कॉपी ₹2000 में मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

ग्रे ऑर्गेनसा सूट

 ग्रे कलर का ऑर्गेनसा सूट पर हैवी एंब्रॉयडरी है। उन्होंने चूड़ीदार पहनी है आप चाहे तो प्लाजो या पेंट भी पहन सकती हैं। ईद के लिए यह सूट परफेक्ट रहेगा।

Image credits: our own
Hindi

यलो कॉटन सूट

 येलो  कॉटन सूट पर सिल्वर और ब्राउन कलर का काम बना हुआ है। कानों में  सिल्वर ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहनी है। लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

मेहंदी शरारा सूट

मेहंदी के फंक्शन के लिए यह सूट फर्स्ट चॉइस होनी चाहिए ।  सजल ने इसके साथ हैवी इयररिंग पहनी है। इस पूरे लुक को कॉपी करके महफिल की जान बन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू प्लाजो सेट

सिल्वर काम के प्लाजो सेट के साथ सजल ने स्टोन चोकर और इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है। ऑनलाइन आप मीशो पर इस तरह के कपड़े की कॉपी आपको दो से ढाई हजार में मिल जाएगी।

 

Image credits: our own
Hindi

मस्टर्ड कुर्ता सेट

मस्टर्ड कलर के प्लाजो सेट के साथ सजल ने पैरों में मोजड़ी डाली हुई है। लेयर झुमकी पहनी है और मांग टीका कैरी किया है किसी भी फंक्शन के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

तला-भुना खाकर Shehnaaz Gill ने कम किया 15kg वजन,शेयर किया सीक्रेट

शौहर खुद उतारेंगे नजर,जब Eid पर पहनेंगी Sania Mirza के 10 Suit Design

अंडे से भी ज्यादा प्रोटीन होती है इन 10 वेजीटेरियन फूड्स में...

8 करोड़ की नाव, 50 करोड़ का घर- रानियों सी लाइफ जीती हैं Ankita Lokhande