Lifestyle

Rose Day: 37 करोड़ में उगाया गया ये गुलाब,अब ऑडी,BMW से ज्यादा कीमत

Image credits: social media

Rose Day पर गुलाब देने का चलन

 Valentine's Day वीक के पहले दिन  Rose Day मनाया जाता है। इस दिन गुलाब देकर मोहब्बत का इजहार होता है। इस दिन सस्ते गुलाब भी महंगे लगते हैं गुलाब 100-2000 रुपए तक बिकते हैं।
 

Image credits: social media

दुनिया का सबसे महंगा गुलाब

1000-2000 का गुलाब हमारे लिए महंगा है ऐसे में अगर कहा जाए दुनिया में गुलाब की ऐसी प्रजाति है जिसे खरीदना अरबपतियों के बस की भी बात नहीं है। खरीदना क्या इसकी खेती भी आसान नहीं है।

Image credits: social media

Juliet Rose दुनिया का महंगा गुलाब

जूलियट रोज दुनिया का सबसे गुलाब है। जिसकी कीमत 130 करोड़ रुपए है। इस गुलाब की खेती करने के लिए कई साल लग जाते हैं और इसे सावधानी से उगाना पड़ता है।
 

Image credits: social media

15 साल में उगता है Juliet Rose

Juliet Rose को उगने में 15 साल का समय लगता है। खास बात ये है अगर इसकी सही से देखभाल ना की जाए तो ये सूख जाता है और सारी की सारी मेहनत मिट्टी में मिल जाती है।
 

Image credits: social media

2006 में उगाया था Juliet Rose

Juliet Rose को 2006 में डेविड ऑस्टिन ने उगाया था। उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट कर इस दुर्लभ फूल को उगाने की कोशिश की थी जिसके उन्होंने गुलाब की कई प्रजातियों को एक-साथ मिक्स किया था।
 

Image credits: social media

2006 में आया था 37 करोड़ का खर्चा

Juliet Rose को उगाने में 37 करोड़ का खर्चा आया था। बाद में जूलियट रोज की निलामी की गई थी। डेविड ने इसे 90 करोड़ में बेच दिया था। जिसके बाद से ये दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है। 
 

Image credits: social media

आज कीमत 130 करोड़ से ज्यादा

समय के साथ Juliet Rose की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वक्त दुनिया में जूलियट रोज की कीमत 130 करोड़ रुपए बताई जाती है। 

Image credits: social media

साड़ी में चार चांद लगा देंगे Jiya Shankar के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

वैलेंटाइन डे की दिन स्किन करेगी शाइन ! पीना शुरू करें रेड ड्रिंक

जब जया बनी अभिषेक बच्चन-करिश्मा कपूर के प्यार की दुश्मन,रखी थी ये शर्त

Valentine's day पर पतिदेव चूम लेंगे हाथ,जब बनाएंगी कोंकणी चिकन करी