Lifestyle
सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप प्रिंटेड पैर्टन पर जिया शंकर की तरह ब्रालेट ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये सिंपल लुक देने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं।
अगर साड़ी प्लेन हैं तो आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज सिलवाएं। जिया ने ओपन नेक स्लीवलेस ब्लाउज चुना है अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनती हैं तो नेट भी लगवा सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग लुक खिलेगा।
अटायर को डिफरेंट लुक देना है तो वी नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नही हैं। साड़ी हो या लहंगा हर अटायर संग वी नेक ब्लाउज खिलते हैं। आप भी वार्डरोब में वी नेक ब्लाउज शामिल करें।
कंट्रास्ट आउटफिट ट्रेंड में है। अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो जिया की तरह ब्रालेट सिल्वर ब्लाउज चुनें,जिसे आप कंट्रास्ट-मैचिंग दोनों साड़ी संग पहन सकती हैं।
मिरर वर्क ब्लाउज साड़ी में जान डाल देते हैं। अगर कम बजट में स्टाइलिश दिखना है तो टेलर से स्वीटहार्ट नेकलाइन में मिरर वर्क ब्लाउज सिलवा सकती हैं। चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।
हैवी-सिंपल दोनों साड़ियों संग स्लीवलेस ब्लाउज भी जंचता है। आप ग्लैम लुक चाहती हैं तो बैकलैस ब्लाउज चुनें फ्रंट को नॉर्मल रखें और मिनिमल ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट करें।
जिया शंकर ने ग्रीन-रेड साड़ी संग बनारसी ब्लाउज चुना है। ब्लाउज को यूनिकनेस प्रिटेंड ग्रीन जैकेट दे रही है। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है।