Lifestyle

साड़ी में चार चांद लगा देंगे Jiya Shankar के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

Image credits: insta

प्रिंटेड ब्लाउज

सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप प्रिंटेड पैर्टन पर जिया शंकर की तरह ब्रालेट ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये सिंपल लुक देने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं। 

Image credits: insta

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर साड़ी प्लेन हैं तो आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज सिलवाएं। जिया ने ओपन नेक स्लीवलेस ब्लाउज चुना है अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनती हैं तो नेट भी लगवा सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग लुक खिलेगा।

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज

अटायर को डिफरेंट लुक देना है तो वी नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नही हैं। साड़ी हो या लहंगा हर अटायर संग वी नेक ब्लाउज खिलते हैं। आप भी वार्डरोब में वी नेक ब्लाउज शामिल करें।

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

कंट्रास्ट आउटफिट ट्रेंड में है। अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो जिया की तरह ब्रालेट सिल्वर ब्लाउज चुनें,जिसे आप कंट्रास्ट-मैचिंग दोनों साड़ी संग पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज साड़ी में जान डाल देते हैं। अगर कम बजट में स्टाइलिश दिखना है तो टेलर से स्वीटहार्ट नेकलाइन में मिरर वर्क ब्लाउज सिलवा सकती हैं। चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

हैवी-सिंपल दोनों साड़ियों संग स्लीवलेस ब्लाउज भी जंचता है। आप ग्लैम लुक चाहती हैं तो बैकलैस ब्लाउज चुनें फ्रंट को नॉर्मल रखें और मिनिमल ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta

ब्लाउज विद जैकेट

जिया शंकर ने ग्रीन-रेड साड़ी संग बनारसी ब्लाउज चुना है। ब्लाउज को यूनिकनेस प्रिटेंड ग्रीन जैकेट दे रही है। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
Find Next One