महफिल में लगेंगे चार चांद,वियर करें Shivangi Joshi जैसे लहंगा-साड़ी
Hindi

महफिल में लगेंगे चार चांद,वियर करें Shivangi Joshi जैसे लहंगा-साड़ी

कुशाल टंडन को डेट कर रही शिवांगी  जोशी
Hindi

कुशाल टंडन को डेट कर रही शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी इन दिनों लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कुशाल टंडन का उनके बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों  डेट कर रहे हैं।

Image credits: insta- shivangijoshi18
फैशन क्वीन हैं शिवांगी जोशी
Hindi

फैशन क्वीन हैं शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी फैशन क्वीन है। वह साड़ी से लहंगे को नजाकत भरे अंदाज से कैरी करती हैं। कलमकारी साड़ी को एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया। आप ऑक्सीडेंट जूलरी चुन सकती हैं। 

Image credits: insta- shivangijoshi18
बनारसी सिल्क साड़ी
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी में शिवांगी जैसी लुक रिक्रिएट लुक क्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक गोल्डन ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स पहनें है। आप टेलर से ये डिजाइन 500 में सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta- shivangijoshi18
Hindi

जरदोजी वर्क लहंगा

शिवांगी जोशी का मरुन लहंगा भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है। जिसमें जदरोजी और कढ़ाई का वर्क है। एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज टीमअप किया है। आप ब्रालेट भी स्टाइल कर सकती है।

Image credits: insta- shivangijoshi18
Hindi

फ्लोरल वर्क साड़ी

शिवांगी जोशी की फ्लोरल प्रिंट न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेगी। आप प्लेन येलो ब्लाउज और हैवी चांद बालियां या फिर झुमकी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta- shivangijoshi18
Hindi

व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगा

शिवांगी जोशी का व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगा ब्राइडमेट ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने घेरदार लहंगे को राउंड नेक ब्लाउज टीमअप किया है। आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं।  

Image credits: insta- shivangijoshi18
Hindi

थ्रेड वर्क लहंगा

रॉयल लुक के लिए आप शिवांगी जोशी का थ्रेड वर्क लहंगा पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लू ब्लाउज और पिंक दुपट्टे के साथ इसे टीमअप किया। डिफरेंट लुक के लिए नो जूलरी लुक चुनें।

Image credits: insta- shivangijoshi18
Hindi

आइवरी वर्क लहंगा

शिवांगी जोशी आइवरी वर्क लहंगा भी शादी में आप पहन सकती है। आप वी नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ इसे टीमअप करें। साथ में पर्ल जूलरी बेस्ट रहेगी। 

Image credits: insta- shivangijoshi18

जल जाएंगी सखी-सहेलियां,जब लहंगे संग स्टाइल करेंगी 10 Blouse Designs

कश्मीर,नैनीताल नहीं,गर्मी मे घूमिये लोनावला खंडाला की सर्द वादियों में

लड़कों पर जादू चला देंगे!तारक मेहता की Palak Sindhwani की 8 एथनिक लुक

'नवाबज़ादी' से कम नहीं लगेंगी, सोहा अली खान के कुरता सेट पहन कर