Lifestyle

छोरों की लग जाएगी लाइन, पहनेंगी जान्हवी कपूर के 8 ब्लाउज डिजाइन

Image credits: our own

स्ट्रैप ब्लाउज डिज़ाइन

अगर आप लहंगे और साड़ी में हॉट और सेक्सी दिखना चाहते हैं तो जान्हवी कपूर का पुश अप स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। इसमें ब्रेस्ट सुडौल लगते हैं।

Image credits: our own

एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन

अगर आप हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहनना चाहती है तो जान्हवी के इस ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं। इसमें  मोती और बीड्स से एम्ब्रायडरी की गई है।

Image credits: our own

पर्ल एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन

जान्हवी ने यहां मोतियों के काम का हॉल्टरनेट एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है जिसका लुक काफी अलग है। इसके साथ मोतियों की माला बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सिजलिंग लुक चाहती हैं तो जान्हवी के ट्यूब ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।  इसके साथ ड्रॉप इयररिंग सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन

जान्हवी यहां सिडक्टिव अवतार में हैं। उन्होंने क्रिस क्रॉस स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन पहना है जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है।

Image credits: our own

पर्ल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

अगर आप फैब्रिक का स्ट्रैप नहीं बनवाना चाहती हैं तो जान्हवी की तरह मोतियों की लड़ी का स्ट्रैप बनाकर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस लुक में आप एकदम अलग लगेंगी।

 

Image credits: our own

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड लुक के लिए आप जान्हवी की तरह नूडल स्ट्रैप  बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं।

Image credits: our own

Teen Age गर्ल्स लगेंगी Cute,जब पहनेंगी बजरंगी भाईजान की मुन्नी से सूट

Bollywood Actresses जो  इस साल बनेंगी मां, तीसरी बिन ब्याही .....

मोटी बाजू को कहें बाय,वियर करें Sonkashi Sinha के Blouse Designs

Mother's Day: फैशन में नहीं Nita Ambani का जवाब,बेटी-बहुओं को देती मात