दम भर कर निहारेंगे लोग,जब पहनेंगी 'यक्षिणी' Actress के 8 Blouse Design
Image credits: instagram
हॉल्टर नेक ब्लाउज
मल्टीकलर साड़ी में Manchu Lakshmi ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। लाइट फैब्रिक में हॉल्टर नेक ब्लाउज खूब फबते हैं।
Image credits: instagram
एम्ब्रॉयडर्ड डीप नेक ब्लाउज
सिल्वर जरी से सजे एम्ब्रॉयडर्ड डीप नेक ब्लाउज कर्वी महिलाओं के लिए बेस्ट च्वाइज है। इन्हें आप साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
स्ट्रेप ब्लाउज
हैवी ब्रैस्ट को सपोर्ट देने के लिए फ्रंट से स्ट्रेप जुड़े हुए ब्लाउज वियर किए जा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज एलिगेंट अपीयरेंस देते हैं वहीं दूसरी ओर ब्रेस्ट सुडौल दिखते हैं।
Image credits: instagram
नूडल स्ट्रेप सीक्वेन ब्लाउज
पार्टी वियर लुक के लिए सिंपल से लहंगे को भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करके देखिए। Vedhika की तरह आपका रूप निखर कर सामने आएगा।
Image credits: instagram
स्वीहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ आजकल ट्रेंड में चल रहे हैं। आप ऐसे ब्लाउज आसानी से 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
स्क्वायर कट ब्लाउज
प्रिंटेड साड़ी में फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए आप पतली स्ट्रिप के स्क्वायर कट ब्लाउज वियर कर सकतेी हैं। इससे आपका फिगर सेक्सी लुक देगा।
Image credits: instagram
बैकलेस ब्लाउज
बनारसी साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी किए जा सकते हैं।आप प्लेन या फिर बूटी प्रिंट का कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज पहनें।