Lifestyle

दम भर कर निहारेंगे लोग,जब पहनेंगी 'यक्षिणी' Actress के 8 Blouse Design

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

मल्टीकलर साड़ी में Manchu Lakshmi ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। लाइट फैब्रिक में हॉल्टर नेक ब्लाउज खूब फबते हैं। 

Image credits: instagram

एम्ब्रॉयडर्ड डीप नेक ब्लाउज

सिल्वर जरी से सजे एम्ब्रॉयडर्ड डीप नेक ब्लाउज कर्वी महिलाओं के लिए बेस्ट च्वाइज है। इन्हें आप साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

स्ट्रेप ब्लाउज

हैवी ब्रैस्ट को सपोर्ट देने के लिए फ्रंट से स्ट्रेप जुड़े हुए ब्लाउज वियर किए जा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज एलिगेंट अपीयरेंस देते हैं वहीं दूसरी ओर ब्रेस्ट सुडौल दिखते हैं।

Image credits: instagram

नूडल स्ट्रेप सीक्वेन ब्लाउज

पार्टी वियर लुक के लिए सिंपल से लहंगे को भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करके देखिए। Vedhika की तरह आपका रूप निखर कर सामने आएगा।

Image credits: instagram

स्वीहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ आजकल ट्रेंड में चल रहे हैं। आप ऐसे ब्लाउज आसानी से 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

स्क्वायर कट ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी में फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए आप पतली स्ट्रिप के स्क्वायर कट ब्लाउज वियर कर सकतेी हैं। इससे आपका फिगर सेक्सी लुक देगा। 

Image credits: instagram

बैकलेस ब्लाउज

बनारसी साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी किए जा सकते हैं।आप प्लेन या फिर बूटी प्रिंट का कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Find Next One