Lifestyle

Brain Health: दिमाग की बत्ती जला देते हैं ये फूड्स,खाने में करें शामिल

Image credits: freepik

जायफल

मिरिस्टिसिन कम्पाउंड से भरे जायफल मस्तिष्क में ऑक्सीडेटिव डैमेज को कंट्रोल करता है। इससे स्ट्रेस कम होने के साथ ही मूड बेहतर होता है। जायफल मेंटल हेल्थ को भी बेहतर बनाता है। 
 

Image credits: pinterest

अदरक

अदरक में जिंजरोल बायोएक्टिव कम्पाउंड होता हैं। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक में एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो शरीर में फ्री रेडिकल्स खत्म कर ब्रेन हेल्थ बेहतर बनाता है। 

Image credits: pinterest

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक्टिव कम्पाउंड होता है जो पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है। हल्दी न सिर्फ ऑक्सीडेटिव डैमेज रोकने का काम करता है बल्कि ब्रेन हेल्थ को भी मजबूत बनात है।

Image credits: pinterest

अश्वगंधा

अश्वगंधा का सेवन करने से चिंता कम होती है साथ ही ब्रेन पावर तेज होती है। अगर कुछ समय तक अश्वगंधा लिया जाए तो मूड में पॉजिटिव चेंज दिखने लगते हैं।

Image credits: pinterest

इलाइची

इलायची भी दिमाग को तेज करने का काम करती है। इलायची में एंटीऑक्सीडेंट सहित फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा करने की ताकत होती है। इस कारण से व्यक्ति की ब्रेन हेल्थ बेहतर होती है।

Image credits: pinterest

ब्राह्मी

ब्राह्मी प्राचीन जड़ी बूटी है। ब्राह्मी की मदद से मेमोरी और कंसंट्रेशन बेहतर होता है और साथ ही कॉग्निटिव फंक्शन में भी सुधार होता है। आप बाजार से बाह्मी पाउडर खरीद कर खा सकते हैं। 

Image credits: pinterest

Eid पर 1K में हो जाएगा जुगाड़,Try करें Mahira Sharma के 8 ब्लाउज

शौहर की आंखों का बनेंगी नूर, Eid पर स्टाइल करें ये 8 सूट डिजाइन

चारों तरफ फैल जाएगा हुस्न का हल्ला,जब पहनेंगी Kiara Aadvani सी Saree

बहुओं के आगे Nita Ambani का जलवा,ऐसी जूलरी पहन ढाया कहर