हटकर है Shilpa Shetty का ब्लाउज कलेक्शन, आप भी करें Try
Hindi

हटकर है Shilpa Shetty का ब्लाउज कलेक्शन, आप भी करें Try

V नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

V नेक ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड ग्रीन साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। जो सेसी लुक दे रहा है। आप प्लेन-हैवी साड़ी संग ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साथ में इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो शिल्पा शेट्टी जैसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। बाजार में इस पैर्टन के कई डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप लहंगा-साड़ी संग टीमअप करें। 

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके छोटे ब्रेस्ट हैं तो शिल्पा शेट्टी जैसा वी नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। आप सीक्वेन फैब्रिक पर ये डिजाइन टेलर से सिलवा भी सकती हैं। साथ में इयररिंग्स वियर करना ना भूलें।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक ब्लाउज महफिल में जान डाल देते हैं। आप भी शिल्पा शेट्टी जैसी रफल गोल्डन साड़ी और राउंड नेक ब्लाउज को रिक्रिएट कर अप्सरा सा लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज का फैशन फिर लौट आया है। आप शिल्पा शेट्टी जैसी येलो साड़ी के साथ ब्रालेट गोल्डन मिरर वर्क ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। बाजार में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi

शर्ट डिजाइन ब्लाउज

आउटफिट के साथ आप शर्ट डिजाइन ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। जिस तरह शिल्पा शेट्टी ने पहना है। ये ब्लाउज हैवी फैब्रिक पर स्टिच कराएं ताकि लुक खुलकर आएं। 

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

अंडरवायर ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट साटन साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने अंडरवायर ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। ये ब्लाउज सेसी लुक देने के लिए बेस्ट है। आप इसे लहंगे के साथ भी सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram /theshilpashetty
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

थाईस्लिट ड्रिप्ड पिंक साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने एंब्रॉयडरी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। सिल्वर एंब्रॉयडरी में सिला ये ब्लाउज आप सिलवा भी सकती हैं। 

Image credits: Instagram /theshilpashetty

Brain Health: दिमाग की बत्ती जला देते हैं ये फूड्स,खाने में करें शामिल

Eid पर 1K में हो जाएगा जुगाड़,Try करें Mahira Sharma के 8 ब्लाउज

शौहर की आंखों का बनेंगी नूर, Eid पर स्टाइल करें ये 8 सूट डिजाइन

चारों तरफ फैल जाएगा हुस्न का हल्ला,जब पहनेंगी Kiara Aadvani सी Saree