पड़ोसन भी पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Jasmin Bhasin के 10 आउटफिट
Hindi

पड़ोसन भी पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Jasmin Bhasin के 10 आउटफिट

हाफ साड़ी
Hindi

हाफ साड़ी

आजकल हाफ साड़ी का ट्रेंड है। अगर आप रिवीलिंग आउटफिट पसंद करती हैं तो ये साडी़ परफेक्ट है। साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज सेसी लुक देता है। आप ग्लॉसी मेकअप संग ग्लैम लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
प्रिंटेड लहंगा
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

अगर आपका बजट हैवी लहंगे के लिए एलॉऊ नहीं कर रहा तो आप मम्मी की साड़ी से प्रिंटेड लहंगा सिलवाएं। जिसे पर हैवी दुपट्टे और ज्वेलरी संग टीमअप कर अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
सिल्वर शरारा
Hindi

सिल्वर शरारा

2023 में सिल्वर आउटफिट ट्रेंड में रहे। अगर आप शरारा सेट पहनने की शौकीन हैं तो सिल्वर शरारा सेट को ऑप्शन बनाएं। आप नो ज्वेलरी लुक के साथ ग्लैमरस लग सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

चिकनकरी साड़ी

इन दिनों चिकनकरी साड़ी भी डिमांड में है। अगर आप दूल्हे की बहन तो इस साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप संग टाइअप करें। लुक जितना सिंपल रहेगा साड़ी उतनी खिलेगी। 

Image credits: insta
Hindi

शरार सेट

आप जस्मीन जैसा शरारा सेट मम्मी की साड़ी से बनवा सकती शॉर्ट कुर्ती को नेट कट लुक दिया है। आप इसे स्लीवलेस भी पहन सकती हैं मेकअप न्यूड और हैवी इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी क्रेज यंग गर्ल्स और वुमेन दोनों को है। आप पार्टी में इस साड़ी को वियर करे। डिफरेंट लुक के लिए बेल्ट चुने। मेकअप मिनिमल और नो ज्वेलरी लुक में आप स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी यंग गर्ल्स पर ज्यादा फबती है। अगर आपके दोस्त की शादी है तो जैस्मीन की तरह लाइट कलर साड़ी पहनें। यहां पर हैवी ज्वेलरी की जगह लॉन्ग इयररिंग्स संग पूरा करें। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

ब्लू हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे में जैस्मिन कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने मैंचिंग ब्लाउज,बैंगल्स  के साथ लुक कंप्लीट किया है। अगर आपके घर में भी शादी है तो इस अटायर को ऑप्शन बनाएं।

Image credits: insta

एक हफ्ते में होगा 5 किलो कम - फॉलो करें श्वेता तिवारी की डाइट

राधिका मर्चेंट जैसी अमीर लगेंगी आप,2 हजार में रिक्रिएट करें रॉयल लुक

फटी की फटी रह जाएंगी देवरानी की आंखें,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के सूट

दुल्हन की सहेली भी जलेगी ! जब स्टाइल करेंगी शक्ति मोहन के लहंगे