Hindi

गया सीक्वेन साड़ी का जमाना,नागपंचमी पर पहनें ये Trendy Saree Design

Hindi

9 अगस्त को नागपंचमी का त्योहार

सावन के महीने में पड़ने वाले भोलेबाबा का त्योहार नागपंचमी इस बार 9 अगस्त को मनाई जाएगी। वहीं काम के चक्कर में आप अभी तक साड़ी डिसाइड नहीं कर पाई तो इन्हें ट्राई करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

जॉर्जट-साटन साड़ी

नागपंचमी 2024 पर आप श्रद्धा कपूर की जॉर्जट साटन साड़ी पहन सकती हैं। बॉर्डर पर सीक्वेन वर्क है। उन्होंने अजरख-जरदोजी वर्क ब्लाउज कैरी किया है। चोकर नेकलस लुक पूरा कर रह हैा है। 

Image credits: our own
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

अगर शादी के बाद पहली बार ससुराल में नागपंचमी मना रही हैं तो सोनारिका भदौरिया सी रेड बनासी साड़ी चुनें। उन्होंने महारानी हार और एक्सट्रा दुपट्टे के साथ लुक को न्यूली वेड टचअप दिया।

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी

हैवी वर्क पर शोभिता धुआपाला की नेट साड़ी भी आप चुन सकती हैं। जहां साड़ी प्लेन पल्लू पर हैवी वर्क है। उन्होंने राउंड नेक फुल स्लीव पर हैवी वर्क ब्लाउज पहना है जो प्यारा लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी के बिना कोई भी फंक्शन या फिर फेस्टिवल पूरा नहीं होता। हर महिला के पास सिल्क साड़ी तो जरूर होती है। जिसे आप हैवी जूलरी और स्लीक बन के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

बंधनी प्रिंट साड़ी

बनारसी प्रिंट पर बंधनी प्रिंट साड़ी फेस्टिव सीजन में बेस्ट लुक देगी। बाजार में 1-2 हजार में इससे मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप पोल्की जूलरी संग टीमअप करें। 

Image credits: Nusraat Faria/instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

वहीं साड़ी बांधने की चक्कर परेशान करता है तो काजोल सी रेडी टू वियर साड़ी चुने। इसे आप किसी पार्टी में पहन सकती हैं। एक्ट्रेस वी नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। 

Image credits: kajol/instagram
Hindi

थाई स्लिट साड़ी

वहीं एथनिक में फ्यूजन का तड़का लगाना है तो पत्रलेखा की थाई स्लिट साड़ी चुनें। ये आजकल यंग गर्ल्स की फेवरेट बनी हुई है। उन्होंने साड़ी को कॉलर नेक ब्लाउज संग पेयर किया है। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर साड़ी

रवीना टंडन की गोल्डन बॉर्डर साड़ी नागपंचमी के लिए चुनें। उन्होंने स्टोन वर्क नेकलेस,गजब बन और डीप नेक ब्लाउज पहना है जो लुक में चार चांद जोड़ रहा है। 

Image credits: instagram

नागा चैतन्य की Ex wife से आधी भी नहीं मंगेतर Sobhita Dhulipala की कमाई

बिजली गिराती नागा चैतन्य की Ex वाइफ सामंथा,पहनती ऐसे Blouse Designs

Dusky Girl पर जचेंगे, बांग्लादेशी एक्ट्रेस Azmeri Haque के 8 एथनिक लुक

सासू मां की बनेंगी लाडली, जब स्टाइल करेंगी Mrunal Thakur जैसे Blouse