Lifestyle

डंक मारने से डरेगा डेंगू, बस खाने में शामिल करें ये 10 फल

Image credits: Pinterest

बारिश में डेंगू के मामले

मानसून में गर्मी से राहत मिलती तो है तो दूसरी तरफ बीमारियां पैर पसार रही हैं,इन्हीं में से है डेंगू। देश में हर साल डेंगू के लाखों मामले आते हैं जहां हजारों लोगों की मौत आ जाती है।  

Image credits: Freepik

डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी

डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। ऐसे में घर की साफ-सफाई रखने के साथ ही इम्युनिटी को स्ट्रांग रखना जरूरी है। आज बताएंगे कि आप किन फलों का सेवन कर डेंगू को दूर रख सकते हैं। 

Image credits: social media

डेंगू में लहसुन कारागर

लहसुन में एंटी वायरल गुण होते हैं। जो खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ ये सूजन,गले की खराश और बुखार जैसी बीमारियों से निपटने जो बैक्टिरिया को खत्म करने का काम करता है। 

Image credits: Pinterest

योगार्ट का करें सेवन

योगार्ट केवल डाईजेशन नहीं बल्कि इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रॉग रखता है। इसमें एंटी बॉयोटिक प्रॉपर्टीज होती हैं जो इंफेक्शन के खिलाफ लड़ने का काम करती हैं। आप भी इसका सेवन कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

शरीर के लिए सेहतमंद अनार

अनार में पोषक तत्व खनिज प्रचुर मात्रा में होते हैं जो शरीर को ऊर्जा देते हैं। ये आयरन के साथ प्लेटलेट काउंट को भी बढ़ाता है। हर रोज एक अनार का सेवन जरूर करना चाहिए। 

Image credits: Pinterest

पपीते की पत्तियां

पपीते के अर्क में पपेन और काइमोपैपेन जैसे एंजाइम गुण होते हैं। जो पाचन सही रखने के साथ सूजन को कम करता है। वहीं 30 मिलीलीटर पपीते के पत्ते का रस प्लेटलेट काउंट बढ़ाता है।

Image credits: Pinterest

चकोतरा का डेंगू में फायदा

डेंगू से बचाव के लिए चकोतरा रामबाण से है। इसमें विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्युन सिस्टम को मजबूत करता हैं। यह बुखार को दूर करने और WBC को बढ़ाने के जाना जाता है।

Image credits: Pinterest

नारियल पानी पीने का फायदा

डेंगू होने पर नारियल पानी भी फायदेमंद जाता है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स और ज़रूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर में पानी की कमी दूर करने के साथ हाइड्रेट रखती हैं। 

 

 

Image credits: Pinterest

शरीर के लिए फायदेमंद हल्दी

हल्दी हमेशा से स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मानी गई है। एंटीसेप्टिक और मेटाबोलिज्म बूस्टर होने के कारण दूध के साथ हल्दी का सेवन किसी भी बीमारी से जल्दी रिकवर होने की क्षमता देता है।

Image credits: Pinterest

डेंगू में फायदेमंद मेथी

मेथी हल्के ट्रैंक्विलाइज़र होते हैं जो दर्द को कम करने में मदद करती है। यह तेज बुखार को स्थिर करने के लिए भी जानी जाती है जो डेंगू का एक आम लक्षण है। 

Image credits: Pinterest

सावन में हसीना को मिल जाएगा दीवाना! चुनें Taapsee Pannu जैसे 8 Blouse

फेस्टिव सीजन में दिखेंगी पटाखा,पहनें Sana Makbul से 8 सलवार सूट डिजाइन

भाई बोलेगा छा गई DiDi, रक्षाबंधन में पहनें Wamiqa Gabbi से 8 साड़ी-सूट

जीरो फिगर पर खूब खिलेंगे Natasha Stankovic के Blouse Design