Lifestyle

Karwa Chauth पर नहीं ली साड़ी,अपनाएं ये Hacks पुराने कपड़े लगेंगे नए

Image credits: Social Media

karwa chauth पर नहीं साड़ी तो ऐसे करें जुगाड़

वैसे तो करवाचौथ पर नई साड़ी पहनने का रिवाज है लेकिन आप काम और बजट के कारण इस साल साड़ी नहीं ले पाई हैं तो आपके लिए कुछ Ideas लेकर आए हैं, जहां पुराने कपड़ों में आप हीरोइन लगेंगी। 

Image credits: Getty

पुरानी साड़ी को करें रिक्रिएट

सिल्क साड़ी हर महिला के पास होती है, अगर आपके भी सिल्क साड़ी है,आप कंट्रास्ट कलर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ उसे पेयर करें। नो ज्वेलरी लुक रखें। ये मॉर्डन-स्टाइलिश लुक देगा। 

Image credits: our own

रेड बनारसी साड़ी करेगी मदद

आपके पास लाल बनारसी साड़ी है, तो उसे आप ज्वेलरी साथ कैरी करें। डिफरेंट लुक पाने के लिए आप डार्क मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। मैचिंग हैंडबैग खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: our own

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

आपके पास हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी जरूर होगी। आप गोल्डन हैवी चोकर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ साड़ी को पेयर कर सकती हैं। ये लुक आपकी साड़ी को हैवी लुक देगा। 

Image credits: our own

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

शादी-पार्टी के लिए आपके पास हैवी एंब्रॉयडरी सूट तो खरीदा ही होगा, इस करवाचौथ पर उसे रिक्रिएट करें। आप हैवी मांग टीका और नेकलेस के साथ डिफरेंट लग सकती हैं। 

Image credits: our own

शादी का जोड़ा आसान करेगा मुश्किल

करवाचौथ लास्ट मूमेंट आउटफिट के तौर पर आप शादी का जोड़ा भी पहन सकती हैं। आप स्ट्रिप या सिंपल ब्लाउज के साथ लहंगा पेयर करें। ये आपको न्यूली ब्राइड वाली फीलिंग के साथ रॉयल लुक देगा। 

Image credits: our own
Find Next One