Lifestyle
वैसे तो करवाचौथ पर नई साड़ी पहनने का रिवाज है लेकिन आप काम और बजट के कारण इस साल साड़ी नहीं ले पाई हैं तो आपके लिए कुछ Ideas लेकर आए हैं, जहां पुराने कपड़ों में आप हीरोइन लगेंगी।
सिल्क साड़ी हर महिला के पास होती है, अगर आपके भी सिल्क साड़ी है,आप कंट्रास्ट कलर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ उसे पेयर करें। नो ज्वेलरी लुक रखें। ये मॉर्डन-स्टाइलिश लुक देगा।
आपके पास लाल बनारसी साड़ी है, तो उसे आप ज्वेलरी साथ कैरी करें। डिफरेंट लुक पाने के लिए आप डार्क मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। मैचिंग हैंडबैग खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।
आपके पास हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी जरूर होगी। आप गोल्डन हैवी चोकर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ साड़ी को पेयर कर सकती हैं। ये लुक आपकी साड़ी को हैवी लुक देगा।
शादी-पार्टी के लिए आपके पास हैवी एंब्रॉयडरी सूट तो खरीदा ही होगा, इस करवाचौथ पर उसे रिक्रिएट करें। आप हैवी मांग टीका और नेकलेस के साथ डिफरेंट लग सकती हैं।
करवाचौथ लास्ट मूमेंट आउटफिट के तौर पर आप शादी का जोड़ा भी पहन सकती हैं। आप स्ट्रिप या सिंपल ब्लाउज के साथ लहंगा पेयर करें। ये आपको न्यूली ब्राइड वाली फीलिंग के साथ रॉयल लुक देगा।