Lifestyle

भाई लगाएगा काला टीका, Bhai Dooj पर पहनें सपना चौधरी जैसी 8 साड़ियां

Image credits: PTI

रफल फ्रिल साड़ी

गर्लिश लुक में क्लासिक प्योर रफल डिजाइन साड़ी कमाल लगती है। इसे फैशन सैंडल और क्लच के साथ पेयर करके फेस्टिवल में आंख बंद करके पहना जा सकता है।

Image credits: PTI

ऑर्गेंजा साड़ी

अर्गेंजा साड़ी बहुत ही पतला, साधारण बुनाई वाला नाजुक शीर कपड़े वाली होती है। इसे पारम्परिक रूप से सिल्क से बनाया जाता है। आजकल बहुत से आर्गेंजा डिजाइन मार्केट में अवेलेबल हैं।

Image credits: PTI

मलमल प्रिंटेड साड़ी

मलमल की साड़ियां पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। आप कई तरह की डिजाइन में आने वाली मलमल साड़ी को इस भाई-दूज के लिए ले सकती हैं ये हर लड़की पर कमाल लगेगी। 

Image credits: PTI

सीक्वेन साड़ी

इन दिनों सीक्वेन साड़ी का खासा ट्रेंड हैं। अपने वॉडरोब में एक सीक्वेन साड़ी जरूर शामिल करें। इसे आप बेल्ट के साथ पेयर कर यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

जयपुरी साड़ी

जयपुरी साड़ियों का फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है। इसमें आपको बंधनी, चुनरी, गोटा पट्टी, लहरिया और कई अन्य पैटर्न मिल जाएंगे। ये बहुत ही ट्रेडिशनल होती हैं और फेस्टिवल के लिए बेस्ट है।

Image credits: PTI

सिल्क साड़ी

सिल्क की खासियत यह होती है कि इसकी बनावट की कोई सीमा नहीं होती है। ये प्लेन से लेकर कई तरह के वर्क में आपको ऑनलाइन से ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगी। 

Image credits: PTI

बनारसी साड़

कई शुभ अवसरों पर सिर्फ बनारसी साड़ियां पहनी जाती हैं। ये बहुत ही डीसेंट और पहनने में रॉयल लुक देती हैं। इसे पहनना हर महिला की ख्वाहिश होती है। 

Image credits: PTI
Find Next One