इस मुहूर्त में करें Karwa Chauth पूजन, जानें कब होगा चांद का दीदार ?
Hindi

इस मुहूर्त में करें Karwa Chauth पूजन, जानें कब होगा चांद का दीदार ?

1 नवबंर को मनाया जा रहा करवाचौथ
Hindi

1 नवबंर को मनाया जा रहा करवाचौथ

1 नवंबर को करवाचौथ का पर्व उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है। प्रेम और अटूट बंधन का ये व्रत सुहागिन महिलाएं रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। 

 

 

Image credits: our own
निर्जला व्रत
Hindi

निर्जला व्रत

करवाचौथ पर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है। रात में चांद की पूजा करने के बाद पति के हाथों व्रत तोड़ती हैं। आप भी देखिए कि आज चांद कितने बजे निकलेगा। 

 

 

Image credits: our own
करवाचौथ का पूजा मुहूर्त (karwa chauth 2023 puja vidhi)
Hindi

करवाचौथ का पूजा मुहूर्त (karwa chauth 2023 puja vidhi)

करवाचौथ पूजन का समय शाम 5 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 6 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। पूजा की कुल अवधि 1 घंटा 18 मिनट रहेगी। आप इस दौरान पूजा कर सकती हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

कब निकलेगा करवाचौथ का चांद ? (Karwa chauth 2023 chand kab niklega )

वैसे तो करवाचौथ का चांद निकलने के समय 8 बजकर 15 मिनट है। हालांकि शहरों के हिसाब से ये टाइमिंग अलग-अलग है। 

 

Image credits: our own
Hindi

दिल्ली, लखनऊ, नोएडा में इस समय होगा चंद्रोदय

नई दिल्ली में 8 बजकर 15 मिनट, लखनऊ, 8 बजकर 5 मिनट, नोएडा 8 बजकर 14 और गुरुग्राम में 8 बजकर 16 मिनट में चंद्रोदय  होगा।

 

 

Image credits: our own
Hindi

मुंबई, कोलकाता, भोपाल में इस वक्त दिखेगा चांद

मुंबई में 8:59, चेन्नई में 8.43 पर आगरा में 8 बजकर 16 मिनट, कोलकाता में  7:46 और भोपाल में 8 बजकर 29 मिनट पर महिलाएं चांद देख सकेंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

हिमाचल-चंडीगढ़ में इतने बजे होगा चांद का दीदार

हिमाचल प्रदेश में 8 बजकर 7 मिनट, पानाजी में 9 बजकर 4 मिनट जयपुर में 8 बजकर 26 मिनट, पटना में 7 बजकर 51 मिनट और चंडीगढ़ में 8 बजकर 10 मिनट में चांद का दीदार होगा।

 

 

Image credits: our own

Karwa Chauth पर नहीं ली साड़ी,अपनाएं ये Hacks पुराने कपड़े लगेंगे नए

अब बिना वीजा 'जन्नत' की सैर ! नवंबर में प्लान करें इस देश की Trip

कम बजट में लखनऊ के इन बाज़ारों में लगवाएं करवा चौथ स्पेशल मेहंदी 

बिना सोलह श्रंगार अधूरा है Karva Chauth व्रत, यहां देखें लिस्ट