Lifestyle

कभी 100KG के होने पर ट्रोल हुए थे Jr NTR,अब फिटनेस की दुनिया दिवानी

Image credits: pinterest

जूनियर NTR का 41वां बर्थडे

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और फैंस के चहेते जूनियर NTR 20 मई को 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक वक्त था जब उन्हें धक्के खाने पड़ते थे लेकिन आज वह करोडों के मालिक हैं। 

Image credits: pinterest

कभी मोटापे के लिए ट्रोल होते थे जूनियर NTR

जूनियर एनटीआर की जिंदगी कभी आसान नहीं रही। पहले वह मोटे हुआ करते थे। 2006 में उनका वजन 100 किलो के आसपास थे लेकिन उन्होंने फिल्म लोक परलोक के लिए 20 किलो वजन घटाया था।

Image credits: pinterest

बढ़ते वजन पर जूनियर एनटीआर ने किया कंट्रोल

बढ़ते क्रिटिसिज्म को देखते हुए जूनियर एनटीआर ने वजन कम करने की ठानी और 2013 में आई फिल्म अरविंद समेंथा में वह 6 पैक्स में नजर आए। उनका ये अवतार देख फैंस भी हैरान रह गए थे। 

Image credits: pinterest

पहचान के लिए स्ट्रगल करने वाल Junior NTR करोड़ों के मालिका

तेलुगू सिनेमा में नाम कमाने के लिए जूनियर एनटीआर को कढ़ी मेहनत करनी पड़ी है। एक्टर ने अभिनय-डांस के बलबूते फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। वह साउथ के अमीर एक्टर में शुमार हैं। 

Image credits: pinterest

जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ

जूनियर एनटीआर लैविश और लग्जरी लाइफ जीते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेटवर्थ 450 करोड़ के आसपास है। उनके पास कई आलीशान घर और लग्जरी कारों का कलेक्शन है। 

Image credits: pinterest

18 करोड़ के मंडप में रचाई थी शादी

जूनियर एनटीआर की लग्जरी लाइफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने लक्षणी प्रणर्ती से 18 करोड़ से सजे मंडप में शादी रचाई थी। वहीं इस फंक्शन में 100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। 

Image credits: instagram

जूनियर एनटीआर की पत्नी ने पहली 1 करोड़ की साड़ी

जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्षणी प्रणर्ती बिजनेसमैन नॉर्ने श्रीनिवास की बेटी हैं। उन्होने शादी में 1 करोड़ की लग्जरी साड़ी पहनी थी। जिसे बाद में दान कर दिया गया था। 

Image credits: instagram

RRR फिल्म में नजर आए थे जूनियर एनटीआर

2018 में कार एक्सीडेंट में पिता के निधन के बाद जूनियर एनटीआर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म RRR ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Image credits: instagram

लाखों फैंस के लिए स्पेशल ट्रेन, 80 Cr का जेट, Junior NTR के जलवे

गर्मी में बढ़ेगा महफिल का पारा, जब पहनकर निकलेंगी ऐसे Blouse Designs

रस्किन बॉन्ड की तरह आप भी बन जाएंगे लेखक!घूम आएं पहाड़ों की रानी मसूरी

खूब जमेगा रंग, जब गर्मियों में पहनेंगी कीर्ति सुरेश के 8 कुरता सेट