गर्मी में बढ़ेगा महफिल का पारा, जब पहनकर निकलेंगी ऐसे Blouse Designs
Hindi

गर्मी में बढ़ेगा महफिल का पारा, जब पहनकर निकलेंगी ऐसे Blouse Designs

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती है तो हार्ट शेप में ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। जहां नेक पार्ट नेटेड रहेगा। ये दिखने में यूनिक होने के साथ फैंसी स्टेटमेंट दे रहा है। 

Image credits: pinterest
हैवी स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हैवी स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

आजकल प्लेन ब्लाउज में हैवी स्लीव्स का ट्रे्ंड चला है। अगर सेलेब फैशन पसंद है तो वी नेक डिजाइ में ऐसी स्लीव्स लगवा सकती हैं। ये ब्लाउज दिखने में हैवी है इसलिए जूलरी पहने से बचें।

Image credits: pinterest
राउंड नेक पफ स्लीव ब्लाउज
Hindi

राउंड नेक पफ स्लीव ब्लाउज

रॉयल लुक के लिए राउंड ने क पफ स्लीव ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये पार्टी वियर साड़ी के साथ अच्छा लगेगा। आप टेलर से थ्रेड या अन्य फैब्रिक पर ये ब्लाउज 1500 रुपए में सिलवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

वन स्ट्रिप पर ब्रालेट ब्लाउज ग्लैमरस अवतार के लिए परफेक्ट है। अगर आपके स्मॉल ब्रेस्ट हैं तो इसे चुन सकती हैं। साथ में हैवी चोकर नेकलेस अटायर को शानदार बनाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल डिजाइन ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज लहंगा-साड़ी में जान डाल देते हैं। अगर सिंपल ब्रालेट नहीं पहनना चाहती हैं तो पर्ल वर्क पर इसे चुन सकती हैं। रेडीमेड इस डिजाइन के कई ब्लाउज आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन भी साड़ी के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में इसे वियर कर सकती हैं। साथ में नो जूलरी लुक आउटफिट को गॉर्जियस बनाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

कैप स्लीव ब्लाउड डिजाइन

सिंपल-सोबर लुक के लिए कैप स्लीव ब्लाउज डिजाइन से बेस्ट कुछ नहीं है। आप राउंड या फिर वी नेक में इसे सिलवा सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ वियर किए जा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज यूनिक होने के साथ पूरे नेक को कवर करता है। आप नूडल्स स्ट्रिप में वी नेक डिजाइन चुन सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

रस्किन बॉन्ड की तरह आप भी बन जाएंगे लेखक!घूम आएं पहाड़ों की रानी मसूरी

खूब जमेगा रंग, जब गर्मियों में पहनेंगी कीर्ति सुरेश के 8 कुरता सेट 

UP का एक गांव,जहां मोबाइल पंखा,बिजली नही है,पत्तों पर हैं राधा रानी...

20 करोड़ फीस, 4 करोड़ की गाडी- King Size लाइफ जीते हैं कार्तिक आर्यन