Hindi

खूब जमेगा रंग, जब गर्मियों में पहनेंगी कीर्ति सुरेश के 8 कुरता सेट

Hindi

यलो शरारा सेट

अगर आप फंक्शन में जाने के लिए कुरता सेट ढूंढ रही हैं , तो कीर्ति के यलो शरारा सेट को कॉपी कर सकती हैं  जिस पर गोटा पट्टी वर्क है। इसके साथ चांद  बाली पेयर करें सुंदर लगेंगी। 

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट शरारा सेट

कीर्ति ने व्हाइट कलर का हेवी एम्ब्रॉइडर्ड शरारा सेट पहना है जिस पर ज़री काम है।  कीर्ति ने मैचिंग इयररिंग और गॉगल से टीम अप किया है जिसमे वो कयामत लग रही हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

रेयॉन कुरता सेट

अगर आप स्टाइलिश और कम्फर्टेबल नज़र आना चाहती हैं तो कीर्ति का ये फ्यूशिया रेयॉन कुरता सेट कॉपी कर सकती हैं।  इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग प्यारी लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

यलो आलिया कट  कुरता सेट

कीर्ति ने यलो आलिया कट  कुरता सेट पहना है जिस पर पोल्का प्रिंट है।  कीर्ति ने खुले बाल, लाइट मेकअप और ऑक्सीडाइज़्ड ईयररिंग से टीमअप किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

पीच कुरता सेट

कीर्ति ने पीच कलर का पाकिस्तानी कुरता सेट पहना है जिसके साथ यलो प्लाज़ो पेयर किया है।  पैरों में मोजड़ी और लाइट मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है। 

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट प्लाज़ो कुरता सेट

वाइट प्लाज़ो कुरता सेट के साथ कीर्ति ने मैचिंग ज्वेलरी और बंधे बालों से लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो डिसेंट लग रही हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

स्ट्राइप्ड कुरता सेट

कीर्ति ने कराची स्ट्राइप्ड कुर्ता सेट पहना है जिस पर ज़री का काम है। पैरों में मोजड़ी, गॉगल और झुमकी से लुक कम्प्लीट किया है जिस में वो काफी कूल लग रही हैं। 

Image credits: our own

UP का एक गांव,जहां मोबाइल पंखा,बिजली नही है,पत्तों पर हैं राधा रानी...

20 करोड़ फीस, 4 करोड़ की गाडी- King Size लाइफ जीते हैं कार्तिक आर्यन

मौके पर लगेगा चौका, देसी अंदाज में पहनें 8 Black Saree

ननद की शादी में भाभी लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी मोनालिसा की लाल साड़ी