Lifestyle

लाखों फैंस के लिए स्पेशल ट्रेन, 80 Cr का जेट, Junior NTR के जलवे

Image credits: INSTA

तेलुगू  सुपरस्टार Junior NTR का जन्मदिन

 तेलुगू  सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया में धूम मचाने वाले सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ सुन कोई भी हैरान हो सकता है। 

Image credits: INSTA

महंगे बंगलों के मालिक हैं जूनियर एनटीआर

साउथ के महंगे स्टार के पास हैदराबाद में 25 करोड़ का आलीशान बंगला है। साथ ही उन्होंने मुंबई में भी घर खदीदा है। जूनियर एनटीआर का घर बेहद आलीशान है। 

Image credits: INSTA

जूनियर एनटीआर को है लग्ज़री कारों का शौक

फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक Jr NTR के पास लग्जरी कार Lamborghini Urus, Porsche 718, Range Rover vague, BMW 7 सीरीज जैसी महंगी कारें हैं। 

Image credits: INSTA

1 फिल्म के करोड़ों चार्ज करते हैं Jr NTR

फिल्म RRR की सक्सेस के बाद Jr NTR की फीस में इजाफा हुआ है। अब जूनियर एनटीआर एक फिल्म का 60 से 100 करोड़ रु तक चार्ज करते हैं। साथ ही उनकी कमाई बिजनेस एंडोर्समेंट से भी होती है। 

Image credits: INSTA

जब फैंस के लिए भेजी गईं 9 स्पेशल ट्रेन

जूनियर NTR का क्रेज फैंस में जबरदस्त है।आंध्रवाला के ऑडियो लॉन्च में लाखों फैंस के लिए सरकार ने 9 स्पेशल ट्रेन चलवाई थीं। वहीं NTR ने अपनी शादी में 12 हजार फैंस को बुलाया था। 

Image credits: social media

प्राइवेट जेट के मालिक हैं जूनियर एनटीआर

आपको जानकर हैरानी होगी कि  Jr NTR  के पास 80 करोड़ का प्राइवेट जेट भी है। उनकी लग्जरी लाइफ में कई महंगे शौक शामिल हैं। 

Image credits: INSTA

खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं जूनियर एनटीआर

फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले जूनियर एनटीआर की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है। नेट वर्थ में इस कंपनी से भी कमाई का अहम हिस्सा आता है। 

Image credits: INSTA

महंगी घड़ियों का शौक

सिर्फ जेट या कार ही नहीं, JR NTR को लग्जरी घड़ियां पहनना भी अच्छा लगता है। Richard Mille, Patek Philippe Nautilus 40MM जैसी करोड़ों की कीमत की घड़ियां जूनियर NTR पहनते हैं। 

Image credits: INSTA

गर्मी में बढ़ेगा महफिल का पारा, जब पहनकर निकलेंगी ऐसे Blouse Designs

रस्किन बॉन्ड की तरह आप भी बन जाएंगे लेखक!घूम आएं पहाड़ों की रानी मसूरी

खूब जमेगा रंग, जब गर्मियों में पहनेंगी कीर्ति सुरेश के 8 कुरता सेट 

UP का एक गांव,जहां मोबाइल पंखा,बिजली नही है,पत्तों पर हैं राधा रानी...