Hindi

पड़ोसन भी पूछेगी दाम,जब पहनेगी Shahid Kapoor की बीवी Mira की 8 साड़ी

Hindi

नेवी ब्लू ऑर्गेनसा साड़ी

नेवी ब्लू ऑर्गेनसा साड़ी पर मीरा ने पोलका प्रिंट का ब्लाउज पहना है। गले में लेयर्ड मोतियों की माला पहनी है बालों की पोनीटेल बनाई है और यहां वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही।

Image credits: our own
Hindi

पीच ऑर्गेनसा साड़ी

पीच कलर की ऑर्गेनसा साड़ी का बॉर्डर हेवी एंब्रायडर्ड है मीरा ने गोल्ड मेकअप किया है और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

नेट साड़ी

नेट की हेवी एंब्रायडर्ड साड़ी पर मीरा ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। कानों में सिल्वर इयररिंग पहनी है । न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल साड़ी

पीच कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ मीरा ने स्टोन का चोकर कैरी किया है। लाइट मेकअप और आंखों पर गॉगल के साथ लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

सैटिन साड़ी

मीरा ने सैटिन साड़ी पर ऑफ सोल्जर ब्लाउज पहना है। एचडी मेकअप किया है और ऑक्सिडाइज्ड मांग टीके से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

येलो कॉटन साड़ी

गर्मियों में अगर आप कॉटन साड़ी तलाश रही है तो मीरा की येलो कॉटन साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। मेरा यहां नो मेकअप लुक के साथ बहुत एलिगेंट लग रही है।

Image credits: our own

बेड से उठ नहीं पाता था ये मोटा इंसान, फिर ऐसे किया 97 KG Weight Loss

मई के महीने में लगेंगी कूल ,स्टाइल करें Shivangi Joshi की 8 साड़ियां

40 की उम्र में लगेंगी 20 की, फॉलो करें Priyanka Chopra का डाइट प्लान

इस हिल स्टेशन कभी आए थे हनुमान जी, आप भी ले कसौली के उस स्थान का आनंद