40+ में बरकरार रहेगा जादू,स्टाइल करें Nushrat Bharucha के आउटफिट
lifestyle Feb 11 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:INSTA
Hindi
प्रिंटेड को-आर्ड सेट
इन दिनों लहंगा-साड़ी की जगह प्रिंटेड को-आर्ड सेट पहन सकती हैं। ये अफॉर्डेबल होने के साथ स्टाइलिश लुक देता है। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकते हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
थाई स्लिट ड्रेस
अगर आप रिवीलिंग ड्रेस पहनना पसंद करते हैं तो नुसरत बरुचा की थाई स्लिट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने स्टाइलिश इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: INSTA
Hindi
प्रिंटेड लहंगा
नुसरत भरुचा प्रिंटेड लहंगे में सुंदर लग रही हैं। मार्केट में इस पैर्टन के कई लहंगे आपको मिल जाएंगे। जिसे आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
गरारा सेट
छोटे-मोटे फंक्शन के लिए नुसरत का गरारा सेट भी ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में ऑर्गेंजा पैटर्न पर कई डिजाइन मिल जाएंगी। इसे आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग वियर करें।
Image credits: INSTA
Hindi
आइवरी को-आर्ड सेट
आइवरी को-आर्ड सेट शादी के लिए बेस्ट है। अगर सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये आउटफिट खिल उठेगा।
Image credits: INSTA
Hindi
एंब्रॉयडरी को-आर्ड सेट
अगर को-आर्ड सेट पहनना पसंद करती हैं तो नसुरत बरुचा का एंब्रॉयडरी को-आर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। लाइट मेकअप संग ये आउटफिट खूब खिलेगा।
Image credits: INSTA
Hindi
फ्लोरल प्रिंट लहंगा
कफ्लोरल प्रिंट लहंगा नुसरत ने हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पेयर किया है। आप भी ये लुक पार्टी के लिए चुन सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ मेकअप सेटल रखें।