देश-दुनिया घुमाने वाली Kamiya Jani को मिला PM Modi से अवॉर्ड....
lifestyle Mar 08 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
सैर करके कमाया सम्मान
देश-दुनिया की सैर कराने वाले आपको अनगिनत यूट्यूबर और व्लॉगर मिल जाएंगे। कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पहचान मिलती है। कामिया जानी फिलहाल ऐसा ही एक नाम बन चुकी हैं।
Image credits: Social media
Hindi
पीए मोदी ने किया सम्मानित
यूट्यूबर कामिया जानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है। देश-दुनिया की सैर कराने वाली यूट्यूबर कामिया जानी फिलहाल बेहद खुश हैं।
Image credits: Social media
Hindi
लोगों की खास हैं कामिया जानी
छोटे व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया में डालने से लेकर यूरोपीय देशों की सैर कराने का श्रेय कामिया को जाता है। उनके फैंस सभी वीडियो को बेहद पसंद करते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
इंडियन टूरिज्म को करती हैं प्रमोट
कामिया जानी इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करते नज़र आती हैं। देश-विदेश का कोई खास टूरिस्ट स्पॉट हो या फिर लोकल फूड, कामया सबकी जानकारी देती नज़र आती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
घूम चुकी हैं अब तक कई देश
कामिया के एडवेंचर वीडियो फैंस को बेहद पसंद आते हैं। कामिया जानी अब तक 172 देश घूम चुकी हैं।
Image credits: Social media
Hindi
खाने की भी हैं खूब शौकीन
देश के विभिन्न हिस्सों में घूमते हुए वहां का लोकल फूड खाना हो या फिर ऑथेंटिक, कामिया हर तरह के फूड के बारे में जानकारी देती नज़र आती हैं।