Lifestyle

देश-दुनिया घुमाने वाली Kamiya Jani को मिला PM Modi से अवॉर्ड....

Image credits: Social media

सैर करके कमाया सम्मान

देश-दुनिया की सैर कराने वाले आपको अनगिनत यूट्यूबर और व्लॉगर मिल जाएंगे। कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पहचान मिलती है। कामिया जानी फिलहाल ऐसा ही एक नाम बन चुकी हैं।

Image credits: Social media

पीए मोदी ने किया सम्मानित

यूट्यूबर कामिया जानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है। देश-दुनिया की सैर कराने वाली यूट्यूबर कामिया जानी फिलहाल बेहद खुश हैं।

Image credits: Social media

लोगों की खास हैं कामिया जानी

छोटे व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया में डालने से लेकर यूरोपीय देशों की सैर कराने का श्रेय कामिया को जाता है। उनके फैंस सभी वीडियो को बेहद पसंद करते हैं।

Image credits: Social media

इंडियन टूरिज्म को करती हैं प्रमोट

कामिया जानी इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करते नज़र आती हैं। देश-विदेश का कोई खास टूरिस्ट स्पॉट हो या फिर लोकल फूड, कामया सबकी जानकारी देती नज़र आती हैं। 

Image credits: Social media

घूम चुकी हैं अब तक कई देश

कामिया के एडवेंचर वीडियो फैंस को बेहद पसंद आते हैं। कामिया जानी अब तक 172 देश घूम चुकी हैं।

Image credits: Social media

खाने की भी हैं खूब शौकीन

देश के विभिन्न हिस्सों में घूमते हुए वहां का लोकल फूड खाना हो या फिर ऑथेंटिक, कामिया हर तरह के फूड के बारे में जानकारी देती नज़र आती हैं। 

Image credits: Social media

500 की साड़ी भी दिखेगी खास,जब कैरी करेंगी 10 डिजाइनर ब्लाउज

मिलेंगे उ ला ला कमेंट, ट्राय करें विद्या बालन के Designer saree लुक्स

पड़ोसन रोककर पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Ambani Women's की 10 डिजाइनर साड़ी

Women's Day: अरबों की मालकिन हैं देश की ये 10 महिला एंटरप्रेन्योर