Lifestyle
दुनिया में अमीर शख्सियतों की कमी नहीं। लेकिन आज एक ऐसे उद्योगपति के बारे में बताएंगे जो कभी डिलीवरी बॉय थे लेकिन आज अरबों के मालिक हैं।
हम बात कर रहे हैं,अमानसियो ऑर्टेगा (amancio ortega) की जो रेलवे मजदूर के बेटे थे। उन्होंने करियर की शुरुआत डिलीवरी बॉय से की लेकिन आज अरबों के मालिक हैं।
Inditex दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है। जहां ऑर्टेगा 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं। दुनियाभर में इसके 8 हजार से ज्यादा स्टोर हैं। 2022 में कंपनी का रेवन्यू 34.2 अरब डॉलर रहा।
बता दें,Inditex फेमस क्लोथिंग ब्रांड Zara के साथ अन्य कई कंपनियों की पेरेंट कंपनी हैं। वहीं ऑर्टेगा के पास दुनियाभर में कई प्रीमियम ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टीज हैं।
ऑर्टेगा 2016 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे। उन्होंने 13 साल की उम्र में डिलीवरी बॉय और फिर टेलर की दुकान में किया। जहां से उन्हें कपड़े के कारोबार में बारिकियां पता लगीं।
1975 में Zara का पहला स्टोर खुला। 1985 में ऑर्टेगा ने nditex की नींव रखी और बिजनेस को दूसरे देशों में फैलाया। आज कंपनी Zara,Pull&bear,Bershka जैसे ब्रांड की मालिक है।
ऑर्टेगा बिजनेस स्ट्रेटजी को लेकर दुनियाभर में फेमस हैं। उनकी कंपनी निवेशकों की पहली पसंद है। ऑर्टिगा की नेटर्थ 85.4 अरब डॉलर है जो अडानी और टाटा से ज्यादा है।