अडानी-टाटा से ज्यादा अमीर ये डिलीवरी बॉय, 85.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ

Lifestyle

अडानी-टाटा से ज्यादा अमीर ये डिलीवरी बॉय, 85.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ

Image credits: Getty
<p>दुनिया में अमीर शख्सियतों की कमी नहीं। लेकिन आज एक ऐसे उद्योगपति के बारे में बताएंगे जो कभी डिलीवरी बॉय थे लेकिन आज अरबों के मालिक हैं। <br />
 </p>

डिलीवरी बॉय से उद्योगपति का सफर

दुनिया में अमीर शख्सियतों की कमी नहीं। लेकिन आज एक ऐसे उद्योगपति के बारे में बताएंगे जो कभी डिलीवरी बॉय थे लेकिन आज अरबों के मालिक हैं। 
 

Image credits: Getty
<p>हम बात कर रहे हैं,अमानसियो ऑर्टेगा (amancio ortega) की जो रेलवे  मजदूर के बेटे थे। उन्होंने करियर की शुरुआत  डिलीवरी बॉय से की लेकिन आज अरबों के मालिक हैं। <br />
 </p>

दुनिया के सबसे बड़े रिटेल कारोबारी

हम बात कर रहे हैं,अमानसियो ऑर्टेगा (amancio ortega) की जो रेलवे  मजदूर के बेटे थे। उन्होंने करियर की शुरुआत  डिलीवरी बॉय से की लेकिन आज अरबों के मालिक हैं। 
 

Image credits: Getty
<p>Inditex दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है। जहां ऑर्टेगा 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं। दुनियाभर में इसके 8 हजार से ज्यादा स्टोर हैं। 2022 में कंपनी का रेवन्यू 34.2 अरब डॉलर रहा।<br />
 </p>

Inditex में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी

Inditex दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है। जहां ऑर्टेगा 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं। दुनियाभर में इसके 8 हजार से ज्यादा स्टोर हैं। 2022 में कंपनी का रेवन्यू 34.2 अरब डॉलर रहा।
 

Image credits: Getty

Zara की पेरेंट कंपनी Inditex

बता दें,Inditex फेमस क्लोथिंग ब्रांड Zara के साथ अन्य कई कंपनियों की पेरेंट कंपनी हैं। वहीं ऑर्टेगा के पास दुनियाभर में कई प्रीमियम ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टीज हैं। 

Image credits: Getty

2016 में ऑर्टेगा दुनिया के सबसे अमीर आदमी

ऑर्टेगा 2016 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे। उन्होंने 13 साल की उम्र में डिलीवरी बॉय और फिर टेलर की दुकान में किया। जहां से उन्हें कपड़े के कारोबार में बारिकियां पता लगीं। 

Image credits: Getty

ऑर्टेगा ने किया कपड़ों का बिजनेस

 1975 में Zara का पहला स्टोर खुला। 1985 में ऑर्टेगा ने nditex की नींव रखी और बिजनेस को दूसरे देशों में फैलाया। आज कंपनी Zara,Pull&bear,Bershka जैसे ब्रांड की मालिक है। 

Image credits: Getty

कितनी है ऑर्टिगा की नेटवर्थ ?

ऑर्टेगा बिजनेस स्ट्रेटजी को लेकर दुनियाभर में फेमस हैं। उनकी कंपनी निवेशकों की पहली पसंद है। ऑर्टिगा की नेटर्थ 85.4 अरब डॉलर है जो अडानी और टाटा से ज्यादा है। 
 

Image credits: Getty

सब कहेंगे 'बेबी डॉल ने सोने दी' जब पहनेंगी Mannara Chopra के ब्लाउज

200 की साड़ी लगेगी दो हजारी, कॉपी करें Ayesha Khan की हैक्स

मोहल्ले में लगानी है आग तो चबी गर्ल्स पहनें ऐसे 7 सेसी ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों में रामबाण हैं सोंठ के लड्डू, जानें बनाने का सही तरीका