मोहल्ले में होंगे चर्चे,जब पहनेंगी Kangana Ranaut की 10 साड़ियां
lifestyle Jan 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
गोल्डन साड़ी
गोल्डन साड़ी में कंगना हूर लग रही हैं। वेडिंग पार्टी के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। हैवी मेकअप और चोकर ज्वेलरी के साथ ये साड़ी आप पर खूब जंचेगी
Image credits: insta
Hindi
बंधनी साड़ी
बंधनी साड़ी एवरग्रीन होती है। एक्ट्रेस हरे रंग की साड़ी को यूनिक ब्लैक नेट फुल स्लीव ब्लाउज और हैवी ज्वेरी के साथ टीमअप किया है। आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लू साड़ी
ब्लू प्रंटेड बनारसी साड़ी में कंगना अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और कंट्रास्ट ज्वेलरी चुनी। हैवी बन अटायर को यूनिक टच दे रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी पहनें।
Image credits: insta
Hindi
जॉर्जट साड़ी
जॉर्जट साड़ी के कई पैर्टन कई मिल जाएंगे लेकिन कंगना ने प्लेन साड़ी को हैवी गोल्डन ज्वेलरी और सेटल मेकअप के साथ पेयर किया। आप भी फंक्शन के लिए इस लुक को ऑप्शन बनाएं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन शिमरी साड़ी
गोल्डन शिमरी साड़ी को एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में ब्लैक ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पेयर किया। आप सहेली की शादी के लिए इस साड़ी को चुनें। ग्लॉसी मेकअप संग ये साड़ी कमाल लगेगी।
Image credits: insta
Hindi
डबल शेड साड़ी
शिमरी ब्लू बार्डर की डबल शेड साड़ी शादी-पार्टी में यूनिक लुक देगी। मार्केट से आप मिलती-जुलती साड़ी खरीद सकती हैं। साड़ी हैवी तो ब्लाज सिंपल रखें। ज्वेलरी के लिए चोकर नेकपीस चुनें।
Image credits: insta
Hindi
रफल साड़ी
रफल साड़ी मैरिड-अनमैरिड दोनों पर खिलती है। आप भी कंगना की तरह रफल साड़ी को नेट ब्लाउज के साथ टीमअप कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्राउन प्रिंटेड साड़ी
ब्राउन प्रिंटेड साड़ी को अलग और डिफरेंट लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज चुना जो गजब लग रहा है। अगर आप शादी-फंक्शन में जा रही हैं तो हैवी इयररिंग्स पहनना ना भूलें।