मां बनने के बाद बढ़ गया था करीना का वेट, ऐसे कम किया 20 KG वजन

Lifestyle

मां बनने के बाद बढ़ गया था करीना का वेट, ऐसे कम किया 20 KG वजन

Image credits: pinterest
<p>एक वक्त था जब टशन फिल्म से करीना कपूर खान ने जीरो फिगर का ट्रेंड शुरू किया था अब भले एक्ट्रेस ने जीरो फिगर छोड़ दिया हो लेकिन दो बच्चों की मां होने के बाद भी वह बिल्कुल फिट है।</p>

करीना कपूर खान का जीरो फिगर

एक वक्त था जब टशन फिल्म से करीना कपूर खान ने जीरो फिगर का ट्रेंड शुरू किया था अब भले एक्ट्रेस ने जीरो फिगर छोड़ दिया हो लेकिन दो बच्चों की मां होने के बाद भी वह बिल्कुल फिट है।

Image credits: pinterest
<p>दो बच्चों को जन्म देने के बाद करीना का वजन काफी बढ़ गया था लेकिन उन्होंने एक्सरसाइज और डायट की मदद से 20 किलो वजन कम किया था धीरे-धीरे वह पहले जैसे फिगर में आ गई।</p>

मां बनने के बाद बदली करीना की जिंदगी

दो बच्चों को जन्म देने के बाद करीना का वजन काफी बढ़ गया था लेकिन उन्होंने एक्सरसाइज और डायट की मदद से 20 किलो वजन कम किया था धीरे-धीरे वह पहले जैसे फिगर में आ गई।

Image credits: pinterest
<p>करीना कपूर अक्सर अपनी डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं। हेवी मील्स की जगह छोटे-छोटे पोर्शन लेना पसंद करती हैं जिससे उनकी हंगर कंट्रोल होती है और वह ओवर ईटिंग से बचती हैं।</p>

करीना कपूर का डाइट प्लान

करीना कपूर अक्सर अपनी डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं। हेवी मील्स की जगह छोटे-छोटे पोर्शन लेना पसंद करती हैं जिससे उनकी हंगर कंट्रोल होती है और वह ओवर ईटिंग से बचती हैं।

Image credits: Instagram

कैलोरी बर्न के लिए बदाम का सहारा

करीना के फिट रहने का सीक्रेट भीगे हुए बादाम है वे सुबह नाश्ते में इसे जरूर लेती हैं जो उन्हें कैलोरी बर्न मदद करते है। वह रागी,मूसली चीज मिलेट ब्रेड भी खाना पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest

लंच में सादा खाना खाती करीना

करीना कपूर खान लंच को कभी स्किप नहीं करती है वे दाल रोटी ज्यादातर खाती है और सलाद लेना पसंद करती हैं इसके अलावा वह कभी-कभी चिकन खाना भी पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest

डिनर में सूप का सेवन

करीना डिनर में हैवी खाना खाने से बचती है और वह वेजिटेबल सूप लेती हैं लेकिन सोने से पहले हल्दी वाला दूध जरूर पीती है जो उनकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है।

Image credits: pinterest

करीना कपूर का वर्कआउट

एक्ट्रेस वर्कआउट में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, ट्रेडमिल योग को शामिल करती हैं उनका मानना है की स्ट्रेंथ के हिसाब से वर्कआउट करना चाहिए। एक्सरसाइज के दौरान बीच-बीच में ब्रेक भी लेना चाहिए।

Image credits: Instagram

मां-बाप का तलाक,टूटी शादी अब इस हसीना ने 7साल बड़े हीरो को बनाया हमसफर

राजकुमारी की तरह चाहिए खूबसूरत त्वचा, तो अदिति राव से जानिए इसका राज

खिल उठेगा तन, जब वियर करेंगी Aditi Rao Hydari के आउटफिट्स

मलाइका के ये स्टाइलिश ब्लाउज घटा देंगे आपकी उम्र, लगेंगी एकदम हॉट बेब