थम जाएगी धड़कन ! जब पहनेंगी करीना कपूर स्टाइल के लहंगे
Image credits: our own
करीना का ड्रेसिंग सेन्स है कमाल
करीना कपूर का वार्डरोब कलेक्शन शानदार है। अपने लुक से वो हमेशा फैंस को सरप्राइज़ करती रहती हैं। और जब बात एथनिक लुक की हो तो किसी से कम नहीं नज़र आना चाहती।
Image credits: our own
हाउस ऑफ मसाबा का लहंगा
करीना ने हाउस ऑफ़ मसाबा का लहंगा पहना है जिसमे डोरी और सितारा के साथ पैचवर्क बॉर्डर है , इसके साथ करीना ने हेवी ज्वेलरी कैरी किया जिसमे वो किसी शहज़ादी से कम नहीं लगती।
Image credits: our own
फ़राज़ मनन के कलेक्शन से शाही लाल लहंगे में करीना
करीना ने पाकिस्तानी डिजाइनर फ़राज़ मनान का डिज़ाइनर लहंगा पहना है। इस पर भारी सुनहरा कामहै जिसे जिसे करीना ने खूबसूरती से कैरी किया है। वेडिंग के लिए ये लहंगा बेस्ट हैं
Image credits: our own
गोल्डन लहंगे में करीना
फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा डिज़ाइन किया ये लहंगा 30 किलोग्राम का है।प्लंजिंग नेकलाइन वाले फुल-स्लीव ब्लाउज़ और क्लासिक फेदर का चमकदार दुपट्टे के साथ पेयर किया।
Image credits: our own
मनीष मल्होत्रा के आइवरी पेस्टल लहंगे में करीना
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया इस लहंगा का ब्लाउज स्लीवलेस है। धागे और मोती के काम वाले लहंगे को करीना ने सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। इसको रिक्रिएट कर शानदार लगेंगी।
Image credits: our own
गोल्डन लहंगा
करीना ने गोल्डन लहंगे पर नेट का दुपट्टा कैरी किया है। इस लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
वाइट लहंगा
मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किये लहंगे को करीना ने पोल्की नेकपीस सेके साथ पेयर किया है। लाइट मेकअप में वो किसी पारी जैसी लग रह रही हैं।