150 कारें,8300 करोड़ की संपत्ति,शाहरुख-सलमान से ज्यादा अमीर ये एक्टर
Hindi

150 कारें,8300 करोड़ की संपत्ति,शाहरुख-सलमान से ज्यादा अमीर ये एक्टर

शाहरूख सलमान से ज्यादा अमीर ये एक्टर
Hindi

शाहरूख सलमान से ज्यादा अमीर ये एक्टर

शाहरूख और सलमान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर के लिस्ट में शामिल हैं लेकिन आज आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में जिसकी संपत्ति इनसे कई गुना ज्यादा है।

Image credits: our own
मिला सबसे अमीर कॉमेडियन का तमगा
Hindi

मिला सबसे अमीर कॉमेडियन का तमगा

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री की शान जेरी सीनफील्ड (Jerry Seinfeld) हैं। जिन्होंने एक्टनिंग और कॉमिडी से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। 

Image credits: our own
एक्टर से प्रोड्यूसर बने जेरी सीनफील्ड
Hindi

एक्टर से प्रोड्यूसर बने जेरी सीनफील्ड

80 के दशक में जेरी सीनफील्ड का सिक्का चलता था। उन्हें हर कोई फिल्म में लेना चाहता था। वह अब राइटर होने के साथ शानदार प्रोड्यूसर भी हैं। 
 

Image credits: our own
Hindi

सिनीफील्ड शो से मिली शोहरत

80 के दशक में जेरी सीनफील्ड नाम को शो करते थे। जिसे अमेरिका के साथ दुनियाभर में प्रसिद्धी मिली। वक्त के साथ ये शो भी बंद हो गया लेकिन मेकर्स अन्य सीजन चाहते थे। 
 

Image credits: our own
Hindi

जेरी सीनफील्ड ने ठुकराया 450 करोड़ का ऑफर

रिपोर्ट्स बताती हैं मेकर्स ने जेरी सीनफील्ड को 22 शो के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी 450 करोड़ रुपए ऑफर किए थे जिसे उन्होने ठुकरा दिया था। 

Image credits: our own
Hindi

68 साल की उम्र में करना चाहते हैं काम

जेरी सीनफील्ड दुनिया के सबसे अमीर कॉमेडियन हैं। जो 68 साल के होने के बाद भी काम करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने Netflix संग 100 मिलियन का प्रोजेक्ट साइन किया है। 

Image credits: our own
Hindi

इतनी है जेरी सीनफील्ड की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेरी सीनफील्ड की संपत्ति 8300 करोड़ रुपए है। वह हर साल लगभग 370 करोड़ रुपये कमाते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

जेरी सीनफील्ड जूतों के शौकीन

जेरी सीनफील्ड को शूज को बहुत शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं की उनके पास 500 से ज्यादा लिमिटेड एडिशन जूते हैं। इसके साथ वह तीन प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं। 

Image credits: our own
Hindi

150 कारों के मालिक जेरी सीनफील्ड

जेरी सीनफील्ड पत्नी और 3 बच्चों संग न्यूयॉर्क में रहते हैं। उनके पास 150 से ज्यादा लग्जरी कारें है। जिसकी देखभाल के लिए वह करोड़ों खर्च करते हैं। वहीं वह 2 दो आलीशान घर  मालिक हैं। 
 

Image credits: our own

नीता अंबानी ने बहू श्लोका पर लुटाए 450 करोड़,गिफ्ट किया आलीशान नेकलेस

विंटर्स में दिखना है स्मार्ट ! कॉपी करें मृणाल ठाकुर के लुक्स

हर मौके पर लगेंगी माशाल्लाह,पहनें Khushi Kapoor के डिजाइनर गाउन

सासू मां उतारेंगी नजर जब लोहड़ी पर पहनेंगी 10 डिजाइनर सूट