हर मौके पर लगेंगी माशाल्लाह,पहनें Khushi Kapoor के डिजाइनर गाउन
lifestyle Jan 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
koffee with karan season 8 में पहुंची कपूर सिस्टर्स
koffee with karan season 8 का आगामी शो मजेदार होने वाला है। जहां जाह्नवी कपूर औऱ खुशी कपूर पहुंची। इसी बीच जाह्नवी के साथ खुशी कपूर का फैशन सेंस फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Image credits: insta
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी गाउन
अगर घर में शादी है तो खुशी कपूर के डिजाइनर गाउन से इंसिप्रेशन लें। उन्होंने सिल्वर एंब्रॉयडरी वाला रोज कलर गाउन पहना है। आप डार्क कलर की जगह मैटेलिक कलर को आप्शन बनाएं।
Image credits: insta
Hindi
थाई स्लिट गाउन
रिसेप्शन पार्टी पर आप थाई खुशी का थाई स्लिट गाउन ट्राई करें। बो डिजाइन वाला ये गाउन सेसी लुक देने में कोई कमी नहीं रखेगा। मिनिमल मेकअप और हील्स संग आप लाइमलाइट लूट सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन गाउन
गौल्डन शिमरी गाउन पार्टी वियर के लिए बेस्ट है। इस तरह के पैटर्न मार्केट में आराम से मिल जाएंगे। ओपन हेयर,स्मोकी मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी।
Image credits: insta
Hindi
मैटेलिक ड्रेस
खुशी ने राउंड शेप क्रॉप टॉप को मैचिंग पैंसिल स्कर्ट संग वियर किया है जो गजब का लुक दे रहा है। अगर आप गाउन नहीं पहनना चाहती तो इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वेलवेट गाउन
ऑफ शोल्डर गाउन मॉर्डन दिखाने में कोई कमी नहीं रखता है। आप भी लाइट कलर में वेलवेट गाउन चुनें। मिनिमल मेकअप और चोकर नेकलेस लुक के साथ फिगर भी अच्छे से फ्लॉन्ट करेगा।
Image credits: insta
Hindi
डिजाइनर गाउन
अगर आप हैवी गाउन की तलाश में है तो खुशी के डिजाइनर गाउन से इंसिप्रेशन लें। टेलर से आप ऐसा गाउन हुबहू बनवा सकती हैं या फिर स्पेशल ऑर्डर देकर खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिफॉन गाउन
लीफ डिजाइन सिफॉन गाउन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इसे ऑप्शन जरूर बनाएं। मिनिमल मेकअप और स्लंग बैग अटायर को अट्रेक्टिव लुक देगा।