Hindi

नीता अंबानी ने बहू श्लोका पर लुटाए 450 करोड़,गिफ्ट किया आलीशान नेकलेस

Hindi

बहू को बेटियां मानती हैं नीता अंबानी

नीता अंबानी ईशा अंबानी की तरह बहुत श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मरचेंट पर प्यार लुटाती हैं। वह अक्सर बहू को भी आलीशान तोहफे देती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बहू श्लोका मेहता को नीता अंबानी का स्पेशल तोहफा

आकाश और श्लोक का मेहता की शादी के तोहफे पर नीता अंबानी ने उन्हें दुनिया का सबसे महंगा हार गिफ्ट किया था जो दुनिया का सबसे बेशकीमती हार है।
 

Image credits: Instagram
Hindi

91 हीरो से बनाया गया था खास हार

नीता अंबानी ने बहु श्लोका अंबानी को जो हार गिफ्ट किया था उसमें 91 हीरे लगे थे। जिसे कभी भी किसी ने नहीं पहना था। इसे कोई चाहकर भी नहीं खरीद सकता। 

Image credits: Getty
Hindi

450 करोड़ के हार से सजी थी श्लोका

श्लोका मेहता के वेडिंग डे को स्पेशल बनाते हुए नीता अंबानी ने उन्हें यह हार गिफ्ट किया था जिसकी कीमत 450 करोड रुपए यानी 55 बिलियन डॉलर है। 
 

Image credits: social media
Hindi

बेशकीमती नेकलेस की खासियत

यह हार चर्चा में तब आया था जब इसे 2022 में प्रदर्शनी के दौरान प्रदर्शित किया गया था। इसे 'मौवाड एल'इनकंपैरेबल 91-डायमंड नेकलेस' के नाम से जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कोई नहीं खरीद सकता श्लोका मेहता का हार

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्लोक का मेहता का यह यूनिक नेकलेस दुनिया का कोई भी अमीर व्यक्ति नहीं खरीद सकता क्योंकि यह बाजार में बिकता ही नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

नेकलेस में लगा है दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड

श्लोका मेहता का नेकलेस दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस है जिसमें येलो कलर का सबसे बड़ा डायमंड लगा है जो करीब 407 कैरेट का है।

Image credits: social media
Hindi

200 कैरेट की गोल्डन चैन पर तैयार किया गया नेकलेस

इस नेकलेस को 200 कैरेट की गोल्ड चेन पर तैयार किया गया है जो रोज कलर की है। इसके अलावा इसमें किया गया वर्क और डिजाइन नेकलेस को  प्रीमियम और लग्जरी बनाते हैं। 

Image credits: social media

विंटर्स में दिखना है स्मार्ट ! कॉपी करें मृणाल ठाकुर के लुक्स

हर मौके पर लगेंगी माशाल्लाह,पहनें Khushi Kapoor के डिजाइनर गाउन

सासू मां उतारेंगी नजर जब लोहड़ी पर पहनेंगी 10 डिजाइनर सूट

पार्टी के लिए परफेक्ट हैं Janhvi Kapoor के 10 ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन