विंटर्स में दिखना है स्मार्ट ! कॉपी करें मृणाल ठाकुर के लुक्स
Image credits: our own
हर लुक में एलिगेंट लगती हैं मृणाल
मृणाल ठाकुर का ड्रेसिंग सेंस शानदार होता है वह हर आउटफिट को ग्रेसफुली कैरी करती है।
Image credits: our own
ब्राउन कार्गो पैंट की क्रीम टी-शर्ट
ब्राउन कार्गो पर मृणाल ने क्रीम हाई नेक पहनी है ब्लू फुल स्लीव्ज़ चेक्ड शर्ट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। सर्दी में इस लुक में बहुत कूल लगेगी।
Image credits: our own
ब्लू थ्री पीस
ब्लू कलर के बॉटम के साथ मृणाल ने सेम मैचिंग का क्रॉप टॉप पहना है और ऊपर ब्लेजर लिया है। इस लुक में वह कमाल की खूबसूरत लग रही है।
Image credits: our own
क्लासिक लुक इन ब्लैक
मृणाल ने काले स्वेटर ट्राउजर, ब्लैक गॉगल के साथ मेरून मफलर कैरी किया है जिसमें उनका लुक एकदम क्लासिक लग रहा है।
Image credits: our own
ब्लैक ब्लेजर पैंट
मृणाल ने ब्लैक ब्लेजर और पैंट के साथ ब्लैक सैंडल कैरी किया है। ब्लैक रॉयल कलर होता है विंटर्स में आप इसे पहन कर एकदम रॉयल लगेगी।
Image credits: our own
ब्लू कोट पैंट
ब्लू कलर के कोर्ट में फेदर स्लीव्स लगी हुई है बॉर्डर्स पर स्टोन वर्क है मैचिंग पैंट है। वर्कस्टेशन पर अगर आप यह ड्रेस कैरी करती हैं तो सबकी नज़रें आप पर रहेंगी।
Image credits: our own
बनारसी थ्री पीस
अगर आप एथनिक के साथ वेस्टर्न भी कैरी करना चाहती हैं तो बनारसी कपड़े का यह थ्री पीस ड्रेस एकदम परफेक्ट है। इसमें आपका लुक बहुत ही डिफरेंट लगेगा।