गर्मियों में रहना है कम्फर्टेबल ,पहने करिश्मा कपूर के कॉटन कुर्ता सेट
Hindi

गर्मियों में रहना है कम्फर्टेबल ,पहने करिश्मा कपूर के कॉटन कुर्ता सेट

ब्लैक एंड वाइट कुर्ता सेट
Hindi

ब्लैक एंड वाइट कुर्ता सेट

ब्लैक और व्हाइट का कंबीनेशन समर्स में सूथिंग लगता है ।आप करिश्मा कपूर का यह कुर्ता सेट वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं बाजार में इस तरह का कुर्ता सेट ₹800 में आसानी से मिल जाएगा

Image credits: our own
पर्पल प्रिंटेड कुर्ता सेट
Hindi

पर्पल प्रिंटेड कुर्ता सेट

वर्किंग लेडिज के लिए  समर्स में कंफर्टेबल कपड़े प्रायरिटी होते हैं ऐसे में आप करिश्मा कपूर का यह कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं। बाजार में  यह सूट 800 रुपए के अंदर मिल जाते हैं।

Image credits: our own
ग्रीन कुर्ता सेट
Hindi

ग्रीन कुर्ता सेट

ओलिव ग्रीन क्लासिक कलर माना जाता है। करिश्मा ने कराची प्रिंट का सूट पहना हुआ है गर्मियों के लिए यह बहुत कंफर्टेबल रहेगा इसके साथ आप ऑक्सिडाइज्ड झुमकी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

पर्पल एंड ग्रीन कुर्ता सेट

वर्किंग लेडिज के लिए यह कंट्रास्ट कुरता सेट भी शानदार रहेगा इसके साथ आप मेटल की झुमकी और पोनीटेल से  लुक को कंप्लीट करें स्मार्ट लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

लाइट ब्लू कुर्ता सेट

करिश्मा ने कराची कॉटन सूट पहना हुआ है जो बहुत कंफर्टेबल लग रहा है। बेल स्लीव्स स्टाइल को रिच बना रहा है। इस तरह के सूट ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 1000 रु में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू कुर्ता सेट

ब्लू कलर का यह कुर्ता सेट बहुत ही रॉयल नजर आ रहा है। करिश्मा ने मैचिंग झुमकी पहना है,आप चाहे तो स्टड्स पहन सकती हैं।  मीशो पर इस तरह के सूट आपको ₹800 में आसानी से मिल जाएंगे।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लू एंड मैरून कुर्ता सेट

करिश्मा ने ब्लू कलर के प्रिंटेड कुर्ता के साथ कंट्रास्ट मेहरून चूड़ीदार पेयर किया है। गर्मियों में अगर आप शॉपिंग करने जा रही हैं तो यह सूट कंफर्टेबल रहेगा।

Image credits: our own

फैटी लिवर से बचने के लिए आज ही खाने में शामिल करें ये फूड्स

देश-दुनिया घुमाने वाली Kamiya Jani को मिला PM Modi से अवॉर्ड....

500 की साड़ी भी दिखेगी खास,जब कैरी करेंगी 10 डिजाइनर ब्लाउज

मिलेंगे उ ला ला कमेंट, ट्राय करें विद्या बालन के Designer saree लुक्स