20 करोड़ फीस ,4 करोड़ की गाडी- King Size लाइफ जीते हैं कार्तिक आर्यन
Hindi

20 करोड़ फीस ,4 करोड़ की गाडी- King Size लाइफ जीते हैं कार्तिक आर्यन

खुद के दम पर बनाई पहचान
Hindi

खुद के दम पर बनाई पहचान

कार्तिक आर्यन ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है।हिट फिल्मो की लिस्ट के साथ साथ कार्तिक ने पैसे भी खूब कमाए हैं ।

 

Image credits: our own
एक फिल्म की 20 करोड़ फीस
Hindi

एक फिल्म की 20 करोड़ फीस

कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन की 10 दिन की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रूपये चार्ज किये हैं। 5 साल में उनकी फीस 40 गुना बढ़ गयी।

 

Image credits: our own
50 करोड़ नेट वर्थ
Hindi

50 करोड़ नेट वर्थ

फिल्मों के अलावा कार्तिक  ब्रैंड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई भी की है।  रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की नेट वर्थ 50  करोड़ रुपये है।

 

Image credits: our own
Hindi

17 करोड़ का घर

कार्तिक ने जुहू में  17.5 करोड़ रुपए का एक लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है जो  1,593 वर्ग फुट में फैली है।

 

Image credits: our own
Hindi

गिफ्ट में मिली थी 4 करोड़ की गाडी

कार्तिक के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।साल 2022 में 'भूल भुलैया 2' की बड़ी सफलता के बाद प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने लग्जरी कार McLaren GT गिफ्ट किया था।  इसकी कीमत 3.72 करोड़ रुपये है। 

 

Image credits: our own
Hindi

कार्तिक आर्यन का कार कलेक्शन

कार्तिक के पास 4.5 रुपये की लैंबोर्गिनी है, जिसे उन्होंने इटली से एयरलिफ्ट कराया था। उनके पास  Lamborghini Urus Capsule कार, बीएमडब्ल्यू और 44 लाख की एक मिनी कूपर भी है।

 


 

Image credits: our own

मौके पर लगेगा चौका, देसी अंदाज में पहनें 8 Black Saree

ननद की शादी में भाभी लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी मोनालिसा की लाल साड़ी

छोड़िये नीली गुलाबी साड़ी, आलिया की सफेद साड़ी में लुट जाएगी महफ़िल

BF के दिल में बजेगी गिटार, जब पहनेंगी कियारा अडवाणी के 7 लहंगे