अंबानी वेडिंग में छाए पेस्टल आउटफिट, इन हसीनाओं का लुक रहा खास
Hindi

अंबानी वेडिंग में छाए पेस्टल आउटफिट, इन हसीनाओं का लुक रहा खास

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी

सेलेब फैशन पर गौर करें तो आजकल सिल्वर एंब्रॉयडरी ट्रेंड में है। लहंगे-साड़ी तक हसीनाएं सिल्वर वर्क पसंद हैं। आप भी नेटेड पैर्टन पर सिल्वर वर्क साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: Our own
पेस्टल लहंगा
Hindi

पेस्टल लहंगा

अनंत-राधिका की शादी में पेस्टल लहंगा भी खूब ट्रेंड में रहा। एक तरफ जहां सीक्वेन-हैंड वर्क आउटफिट खिले तो दूसरी ओर थ्रेंड एंब्रॉयडरी लहंगे ने भी महफिल में चार चांद लगा दिए। 

Image credits: Our own
चिकनकरी साड़ी
Hindi

चिकनकरी साड़ी

अनंत-राधिका की रिसेप्शन पार्टी में रकुल प्रीत सिंह ने वाइब्रेंट कलर की बजाय चिकनकरी वर्क साड़ी वियर की है।उन्होंने सीक्वेन वर्थ थर्ड स्लीव ब्लाउज और रानीहार संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: Our own
Hindi

हैवी लहंगे में प्राची देशाई

वहीं रिसेप्शन पार्टी में प्राची देसाई भी पेस्टल कलर के लहंगे में नजर आई,जिसमें सिल्वर एंब्रॉयडरी के साथ बूटी और जरी वर्क किया था। उन्होंने डीप नेक ब्लाउज-एमराल्ड नेकलेस टीमअप किया। 

Image credits: Our own
Hindi

थ्री डी फ्लोवर वर्क लहंगा

वहीं अंबानी फंक्शन के लिए आलिया भट्ट की पहली पसंद पेस्ट कलर रहा। उन्होंने थ्री डी फ्लो वर्क लहंगा वियर किया। जिसमें पिंक शेड-शियर वर्क है। उन्होंने हैवी डायमंड नेकपीस पहना है।

Image credits: Our own
Hindi

व्हाइट कस्टम साड़ी

सेलेब्स संग श्लोका मेहता ने भी कस्टम मेड व्हाइट साड़ी वियर किया थी,जहां फूल-पत्तियों की एंब्रॉयडरी थी। उन्होंने सिल्वर एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज और इयररिंग्स संग लुक पूरा किया। 

Image credits: Our own
Hindi

सीक्वेन वर्क लहंगा

अंबानी फंक्शन में आयशा शर्मा ने बेबी पिंक सीक्वेन वर्क लहंगा पहना है,साथ में हैवी प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज और थ्री लेयर नेकलेस चार चांद लग रहा है। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

सीक्वेन पर्ल वर्क लहंगा

अमीषा पटेल ने भी अंबानी फंक्शन के लिए सीक्वेन पर्ल वर्क लहंगा चुना,उन्होने वी नेक पैर्टन पर ब्लाउज पहना है जहां स्लीव में शियर वर्क है। एक्ट्रेस ने गोल्डन-ग्रीन नेकपीस कैरी किया।

Image credits: Our own

हीरे से गजरे तक,अनंत-राधिका की शादी में छाई अंबानी लेडीज की हेयरस्टाइल

महफिल में दिखेंगी सब अलग,Try करें Aamna Sharif के Trendy Blouse Design

AR रिसेप्शन से चुनें 8 ब्लाउज डिजाइन, सिंपल लुक में डाल देंगे जान

गोल्डन ड्रेस में सुनहरी परी लगीं राधिका मर्चेंट, छाया रिसेप्शन लुक