UP का एक गांव,जहां मोबाइल पंखा,बिजली नही है,पत्तों पर हैं राधा रानी...
Hindi

UP का एक गांव,जहां मोबाइल पंखा,बिजली नही है,पत्तों पर हैं राधा रानी...

कलियुग से दूर है वृंदावन का टटिया गांव
Hindi

कलियुग से दूर है वृंदावन का टटिया गांव

वृन्दावन के टटिया गांव में  किसी भी आधुनिक तकनीक एवं  बिजली का उपयोग नहीं किया जाता है।यहां किसी भी घर में पंखे और बल्ब नही लगे हैं।
 

Image credits: our own
रात में रौशनी के लिए जलाते हैं दिया
Hindi

रात में रौशनी के लिए जलाते हैं दिया

यहां के लोग डोरी वाले पंखे इस्तेमाल करते हैं, यहां रात के समय बल्ब और ट्यूबलाइट नहीं  बल्कि दिया या लालटेन जलाया जाता है।

 

Image credits: our own
कुंए से पानी पीते हैं लोग
Hindi

कुंए से पानी पीते हैं लोग

यहां के लोगों को वाटर प्यूरीफायर के बारे में कुछ भी नहीं पता। यहां के साधु संत कुएं का पानी पीते हैं इसलिए इस इलाके में साफ सफाई का बहुत ख्याल रखा जाता है।

 

Image credits: our own
Hindi

मोबाइल लाना वर्जित है टटिया में

जो श्रद्धालु और भक्त यहां आते हैं उन्हें मोबाइल फोन लाने पर पांबदी है। इस गांव में किसी भी तरह की एडवांस डिवाइस का इस्तेमाल करना मना है।

 

Image credits: our own
Hindi

टटिया के साधु नहीं लेते हैं दक्षिणा

सबसे बड़ी बात यहां ये है कि पूरे टटिया में आपको कहीं भी दान पेटी नहीं मिलेगी और यहां के साधु संत किसी प्रकार की दक्षिण नहीं लेते ।

 

Image credits: our own
Hindi

महिलाएं बिना सर ढके नहीं प्रवेश ले सकती टटिया में

महिलाएं यहां पर आधुनिक वस्त्र पहनकर नहीं आ सकती ।इस गांव में महिलाओं को  सिर ढक कर ही प्रवेश करने की अनुमति है।

 

Image credits: our own
Hindi

बांके बिहारी की भक्ति में लीन रहते हैं साधु

वृंदावन का टटिया स्थान स्वामी हरिदास संप्रदाय से जुड़ा हुआ है। जहां  साधु संत संसार से विरक्त होकर बिहारी जी के ध्यान में लीन रहते है। यहां चारों तरफ सिर्फ हरियाली मिलेगी।

Image credits: our own

20 करोड़ फीस, 4 करोड़ की गाडी- King Size लाइफ जीते हैं कार्तिक आर्यन

मौके पर लगेगा चौका, देसी अंदाज में पहनें 8 Black Saree

ननद की शादी में भाभी लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी मोनालिसा की लाल साड़ी

छोड़िये नीली गुलाबी साड़ी, आलिया की सफेद साड़ी में लुट जाएगी महफ़िल