Hindi

बिना घी मावा के मकर संक्रांति पर बनाएं गुजरात के फेमस थाबड़ी पेड़े

Hindi

मकर संक्रांति पर बनए काठियावाड़ी पेड़ा

गुजरात का थाबड़ी या काठियावाड़ी पेड़ा विश्व प्रसिद्ध है। मकर संक्रांति पर आप मेहमानों का इस मिठाई के साथ मुंह मीठा करा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पेड़ा बनाने के लिए सामाग्री

1 किलो दूध
250 ग्राम चीनी
आधा चम्मच फिटकरी
इलायची पाउडर
एक चम्मच घी
हाफ टेबल स्पून पिस्ता
एक चुटकी केसर

 

Image credits: our own
Hindi

काठियावाड़ी पेड़ा कैसे बनाएं ?

सबसे पहले भारी तल वाली कड़ाही में 1 किलो दूध को मीडियम फ्लेम पर एक उबाल आने तक देखें। अब दूध में थोड़ी से चीनी मिलाएं। 
 

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-2

दूध में चीनी मिलाने के बाद पिसी हुई फिटकरी लें और दूध में डाल दें। इससे दूध धीरे-धीरे फटने लगेगा। ध्यान रहे दूध को लगातार चलाते रहना है।

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-3

अब गैस को हाई फ्लेम पर करके छेना के पाने को आधा होने तक सुखाएं।  दूसरी तरफ एक पैन चढ़ाए  उसमें 150 ग्राम चीनी को फैला दें। इसे ना चलाना है और हिलाना।
 

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-4

लो फ्लेम पर चीनी को कैरेमलाइज्ड करें। चीनी को छुलने तक कुक करना है। वही जो पनीर कहाड़ी में पक रहा है। अब उसमें धीरे-धीरे ये मिक्स करते जाएं।

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-5

बैटर को पानी सूखने तक पकाएं। इसके बाद इसमें इलायची पाउडर मिलाएं। जब बैटर कड़ाही छोड़ने लगे तो गैस बंद कर दें। 

Image credits: our own
Hindi

स्टेप-6

बैटर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद हाथ में घी लगाकर पेड़े का शेप दें। आखिर पिस्ता और केसर से गार्निश से मेहमानों को सॉफ्ट काठियावाड़ी पेड़ा सर्व करें। 

Image credits: our own

अमीरों के भी बस की बात नहीं ये चावल ! 2KG के दाम में खरीद लेंगे गोल्ड

मकर संक्रांति पर देखते रह जाएंगे सब,पहनें Anupama की किंजल के आउटफिट

साउथ इंडस्ट्री की इकलौती "लेडी स्टार" जिसके पास है प्राइवेट जेट

मुस्लिम ना मराठी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से Ira Khan ने क्यों की शादी?