Lifestyle

मकर संक्रांति पर देखते रह जाएंगे सब,पहनें Anupama की किंजल के आउटफिट

Image credits: INSTA

येलो साड़ी

किंजल ने गोल्डन बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी को जरदोजी वर्क गोल्डन ब्लाउज संग वियर किया है। जो ग्लैम लुक दे रहा है। आप मकर संक्रांति पर मिनिमल मेकअप संग ये साड़ी कैरी करें। 

Image credits: INSTA

ऑर्गेंजा साड़ी

थ्रेंड वर्क रोज पिंक ऑर्गंजा साड़ी में किंजल हूर से कम नहीं लग रही। मकर संक्रांति पर आप ये लुक रिक्रिएट करें। सेटल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: INSTA

वेलवेट सूट

मकर संक्रांति पर ठंड रहती है। ऐसे में आप किंजल की तरह वेलवेट सूट भी ऑप्शन बना सकती है। एक्ट्रेस ने यलो अफगानी सलवार के साथ फ्रॉक वेलवेट कुर्ती पहनी है। 

Image credits: INSTA

बनारसी लहंगा

फेस्टिव सीजन के लिए बनारसी लहंगे से बेस्ट कुछ नहीं। आप भी किंजल की तरह मकर संक्रांति पर वाइब्रेंट कलर का लहंगा नो ज्वेलरी के साथ टीमअप करें। यकीन माानें आप हीरोइन से कम नहीं लगेगी।

Image credits: INSTA

रफल साड़ी

रफल साड़ी भी मकर संक्रांति के लिए बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप व्हाइट कलर पसंद करती हैं तो रफल साड़ी को जरूर ऑप्शन बनाए। मेसी मन,न्यूज मेकअप संग अटायर कंप्लीट करें।

Image credits: INSTA

कॉटन सूट

मकर संक्रांति पर बिल्कुल सिंपल दिखना है तो डार्क कलर में किंजल की तरह सूट कैरी करें। एक्ट्रेस े सिंपल सूट को हैवी दुपट्टे और सिंपल इयररिंग्स संग पहना है जो सेसी लुक दे रहे हैं।

Image credits: INSTA

पिंक ब्लश प्रिंटेड साड़ी

पिंक ब्लश प्रिंटेड साड़ी को एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट में वाइब्रेंट पिंक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। साड़ी सिंपल है पर यूनिक लग रही है। मकर संक्रांति पर आप इस अटायर को ऑप्शन बनाएं।

Image credits: INSTA

नेट साड़ी

नेट साड़ी सदाबहार होती है। आप मकर संक्रांति पर किंजल की तरह नेट साड़ी को ब्रालेट सीक्वेन ब्लाउज संग पेयर अट्रेक्टिव लग सकती हैं। सिल्वर इयररिंग्स के साथ अटायर को लास्ट टचअप दें। 

Image credits: INSTA

साउथ इंडस्ट्री की इकलौती "लेडी स्टार" जिसके पास है प्राइवेट जेट

मुस्लिम ना मराठी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से Ira Khan ने क्यों की शादी?

शाहरुख़ के मन्नत से महंगा मुकेश अम्बानी का बाथरूम ! ये है कीमत

देसी लुक पर लट्टू हो जाएंगे पतिदेव,पहनें Tamannaah Bhatia के 10 ब्लाउज