Lifestyle

अमीरों के भी बस की बात नहीं ये चावल ! 2KG के दाम में खरीद लेंगे गोल्ड

Image credits: x

भारत में चावल भोजन का अहम हिस्सा

भारतीय भोजन में चावल अहम हिस्सा है दक्षिणी भारत से लेकर उत्तर भारत तक हर घर में आपको चावल मिल जाएगा लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे चावल के बारे में जानते हैं?
 

Image credits: x

चावल की कीमत में खरीद लेंगे गोल्ड

 जब भी महंगे चावल की बात होती है तो मन में बासमती का नाम आता है लेकि आज एक ऐसे चावल के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत में आप गोल्ड खरीद लेंगे।

 

 

Image credits: x

जापान में उगाया जाता है दुनिया का सबसे महंगा चावल

दुनिया के इस चावल का नाम किन्मेमाई प्रीमियम चावल ( Kinmemai Premium Rice) है जिसे केवल मुख्य रूप से जापान में उगाया जाता है इसकी कीमत 12 से ₹20000 के बीच में होती है।

Image credits: x

पोषक तत्व से भरपूर है यह चावल

किन्मेमाई प्रीमियम चावल पोषक तत्वों से भरपूर है दावा किया जाता है इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दुनिया में उगने वाले की किसी भी चावल में नहीं है।

Image credits: x

स्पेशल ओकेजन पर बनाए जाते हैं यह चावल

जापान के लोग किनमेनमाई प्रीमियम चावल को स्पेशल मौके पर ही बनाते हैं मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह चावल एफॉर्ड करना आसान बात नहीं है।

Image credits: x

एशियाई देशों में भारी डिमांड

किनमेनमाई प्रीमियम चावल कि एशियाई देशों में भारी डिमांड है वहीं अमेरिका और यूरोप के कुछ लोग भी चावल को खाना बेहद पसंद करते हैं।
 

Image credits: x

साधारण चावल से अलग होता है स्वाद

दावा किया जाता है किनमेनमाई प्रीमियम चावल का स्वाद साधारण चावल से बिल्कुल अलग होता है और यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं जिसके साथ ही यह सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं।
 

Image credits: x
Find Next One