Hindi

Valentine's Day पर लगेंगी Hot,पहनें Kiara Advani की 10 ब्लैक ड्रेस

Hindi

क्रॉप टॉप विद जीन्स

कियारा ने ब्लैक जीन्स को मैचिंग क्रॉप टॉप और हाई ब्लॉकेज हील्स के साथ पेयर किया है। डिफरेंट लुक के लिए एक्ट्रेस ने डेनिम चुनी। आप भी वेलेंटाइन पर डे ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

स्टाइलिश कुर्ती

अगर आप BF को एथनिक वियर में इंप्रेस करना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी की तरह ब्लैक स्टाइलिश कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। बॉस लेडी लुक में पार्टनर निहारता रह जाएगा।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक गाउन

कियारा आडवाणी का ब्लैक गाउन वेलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट है। गाउन में नेट पफ स्टाइल स्लीव्स हैं जो स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल कुर्ती

इन दिनों फ्लोरल कुर्ती भी ट्रेंड में है। अगर आप पार्टनर को रिझाना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी के लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस नो ज्वेलरी लुक संग कुर्ती वियर की है।

Image credits: our own
Hindi

पैंट-सूट

आज कल गर्ल्स पैंट सूट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी फॉर्मल लुक के लिए कियारा आडवाणी के ब्लैक पैंट-सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी संग ये अटायर जंचेगा।

Image credits: our own
Hindi

डिजाइनर ड्रेस

कियारा आडवाणी ब्लैक डिजाइनर ड्रेस में हुस्न परी लग रही हैं। मार्केट और ऑनलाइन ड्रिप्ड ड्रेस के ऐसे कई पैटर्न मिल जाएंगे। जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

जंपसूट

ब्लैक जंपसूट में कियारा प्यार लग रही हैं। आप भी इस तरह के जंप सूट को डेट से लेकर फेस्टिव सीजन में वियर कर सकती हैं। सिल्वर एसोसीरीज संग जंपसूट बेस्ट लगेगा।

Image credits: our own
Hindi

गाउन

अगर रिवीलिंग क्लोथ पहनना पसंद हैं तो कियारा का थाईस्लिट गाउन ट्राई करें। एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक पोनी टेल और के साथ नेटेड गाउन चुना जो ग्लैमरस लुक दे रहा है।

Image credits: our own

देखते रह जाएंगे पिया,जब कैरी करेंगी 10 डिजाइनर साड़ियां

50 की उम्र में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें रवीना टंडन का फिटनेस मंत्रा

55 की उम्र में बरकरार रहेगा ग्लो,जानें Madhuri Dixit का ब्यूटी सीक्रेट

Valentine's day पर पार्टनर होगा इंप्रेस,पहनें Nora Fatehi की ड्रेस