Valentine's Day पर लगेंगी Hot,पहनें Kiara Advani की 10 ब्लैक ड्रेस
lifestyle Feb 01 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
क्रॉप टॉप विद जीन्स
कियारा ने ब्लैक जीन्स को मैचिंग क्रॉप टॉप और हाई ब्लॉकेज हील्स के साथ पेयर किया है। डिफरेंट लुक के लिए एक्ट्रेस ने डेनिम चुनी। आप भी वेलेंटाइन पर डे ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
स्टाइलिश कुर्ती
अगर आप BF को एथनिक वियर में इंप्रेस करना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी की तरह ब्लैक स्टाइलिश कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। बॉस लेडी लुक में पार्टनर निहारता रह जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक गाउन
कियारा आडवाणी का ब्लैक गाउन वेलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट है। गाउन में नेट पफ स्टाइल स्लीव्स हैं जो स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल कुर्ती
इन दिनों फ्लोरल कुर्ती भी ट्रेंड में है। अगर आप पार्टनर को रिझाना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी के लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस नो ज्वेलरी लुक संग कुर्ती वियर की है।
Image credits: our own
Hindi
पैंट-सूट
आज कल गर्ल्स पैंट सूट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी फॉर्मल लुक के लिए कियारा आडवाणी के ब्लैक पैंट-सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी संग ये अटायर जंचेगा।
Image credits: our own
Hindi
डिजाइनर ड्रेस
कियारा आडवाणी ब्लैक डिजाइनर ड्रेस में हुस्न परी लग रही हैं। मार्केट और ऑनलाइन ड्रिप्ड ड्रेस के ऐसे कई पैटर्न मिल जाएंगे। जिसे आप चुन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
जंपसूट
ब्लैक जंपसूट में कियारा प्यार लग रही हैं। आप भी इस तरह के जंप सूट को डेट से लेकर फेस्टिव सीजन में वियर कर सकती हैं। सिल्वर एसोसीरीज संग जंपसूट बेस्ट लगेगा।
Image credits: our own
Hindi
गाउन
अगर रिवीलिंग क्लोथ पहनना पसंद हैं तो कियारा का थाईस्लिट गाउन ट्राई करें। एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक पोनी टेल और के साथ नेटेड गाउन चुना जो ग्लैमरस लुक दे रहा है।