देवरानी पड़ जाएगी फीकी,जब पहनकर निकलेंगी Shloka Mehta के आउटफिट

Lifestyle

देवरानी पड़ जाएगी फीकी,जब पहनकर निकलेंगी Shloka Mehta के आउटफिट

Image credits: insta
<p>श्लोका मेहता का गोल्डन-ऑरेंज शेड लहंगा पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इसे लॉन्ग या फिर हैवी नेकलेस के साथ पेयर करें अगर ब्लाउज हैवी है तो चोकर नेकलेस भी टीमअप कर सकती हैं। </p>

गोल्डन-ऑरेंज शेड लहंगा

श्लोका मेहता का गोल्डन-ऑरेंज शेड लहंगा पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इसे लॉन्ग या फिर हैवी नेकलेस के साथ पेयर करें अगर ब्लाउज हैवी है तो चोकर नेकलेस भी टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>श्लोका मेहता का फ्लावर वर्क लहंगा भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने बटरफ्लाई डिजाइन ब्लाउज और डबल लेयर चोकर नेकलेस पहना है जो आउटफिट को फ्लॉन्ट कर रहा है।</p>

पेस्टल ग्रीन फ्लावर वर्क लहंगा

श्लोका मेहता का फ्लावर वर्क लहंगा भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने बटरफ्लाई डिजाइन ब्लाउज और डबल लेयर चोकर नेकलेस पहना है जो आउटफिट को फ्लॉन्ट कर रहा है।

Image credits: insta
<p>श्लोका का आइवरी वर्क शरारा सेट भी कमाल लुक देगा। आप स्लीवलेस फ्रिल ब्लाउज को मैचिंग शरारा और दुपट्टे के साथ पेयर करें। उन्होंने नो जूलरी लुक चुना आप चाहे तो इयररिंग्स पहन सकती हैं। </p>

आइवरी वर्क शरारा सेट

श्लोका का आइवरी वर्क शरारा सेट भी कमाल लुक देगा। आप स्लीवलेस फ्रिल ब्लाउज को मैचिंग शरारा और दुपट्टे के साथ पेयर करें। उन्होंने नो जूलरी लुक चुना आप चाहे तो इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर गाउन

ऑफ शोल्डर पेस्टल कलर सेंटर ऑप एक्ट्रेक्शन होता है। महफिल में सबसे अलग दिखना है तो श्लोका मेहता की तरह आउटफिट चुनें। जिसे आप सिल्वर चोकर नेकलेस के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta

रेड हाई स्लिट लहंगा

फ्रिल स्टाइल में प्लेन लहंगे खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी श्लोका मेहता की तरह प्लेन फैब्रिक में लहंगा सिलवा सकती हैं। हैवी लुक के लिए ऑफ शोल्डर फ्लावर वर्क ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

Image credits: insta

गोल्डन सिल्क लहंगा

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में श्लोका ने गोल्डन सिल्क लहंगा पहना था। जिसमें लेस वर्क है। उन्होंने हैवी पर्ल जूलरी पहनी हैं। आप ये लहंगा शादी के लिए स्टिच करवा सकती हैं।

Image credits: insta

मल्टीकलर लहंगा

श्लोका मेहता मल्टीकलर लहंगे में किसी अप्सरा के कम नहीं लग रही हैं। लहंगे में गोल्डन जरदोजी मल्टी थ्रेड वर्क किया है जो शानदार लगा रहा है। उन्होंने डायमंड जूलरी संग लुक पूरा किया।

Image credits: insta

पार्टी में बरसेगा नूर, वियर करें Urvashi Rautela के Blouse Designs

गहने बेचकर कर्ज चुकाते अनिल अंबानी,बेटे ने बनाया 2000 करोड़ का बिजनेस

शरमा जाएगा चांद, जब Eid में पहनेंगी Hina Khan के डिज़ाइनर कुरता सेट

गर्मी में रहेंगी ठंडी ठंडी कूल कूल, पहनें विद्या बालन की कॉटन साड़ियां