खुला रह जाएगा ननद का मुंह जब स्टाइल करेंगी 10 Organza Saree
lifestyle Mar 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
ऑर्गेंजा नेट साड़ी
कम दाम में स्टाइलिश दिखना है तो ऑर्गेंजा नेट साड़ी परफेक्ट कुछ नहीं है। मार्केट में इस पैर्टन पर डिजाइन मिल जाएंगी। इसे आप स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर गजब लग सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी
पूजा-पाठ के लिए सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। ये डिजाइनर पैर्टन पर भी मिल जाएगी। मैचिंग ब्लाउज या कंट्रास्ट में इसे वियर करें। ज्वेलरी मिनिमल रखे ताकि साड़ी फ्लॉन्ट हो सके।
Image credits: social media
Hindi
बॉर्डर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी
बॉर्डर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं। कंट्रास्ट में चोकर नेकलेस लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: social media
Hindi
गोटा वर्क ऑर्गेंजा साड़ी
मैरिड वुमन गोटा वर्क ऑर्गेंजा साड़ी को भी चुन सकती हैं। फुल स्लीव ब्लाउज संग ये हटकर लुक देगी। रेडीमेड हैवी ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। वहीं मैचिंग जूलरी बेस्ट लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
ऑर्गेंजा सीक्वेंस वर्क साड़ी
ऑर्गेंजा सीक्वेंस वर्क साड़ी सिंपल होने के साथ ऐलिगेंट लगती है। इसमें एंब्रॉयडरी बॉर्डर होती है जो लुक को ग्रेसफुल बनाता है। गर कुछ नया ट्राई करना चाहत हैं तो चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी
थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी अट्रेक्टिव होने के साथ ग्लैम लुक देती है। ब्रालेट ब्लाउज और नो जूलरी लुक इस साड़ी को सिजलिंग सेंशन बनाएंगा। आप भी इसे रिक्रिएट करें।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी आजकल ट्रेंड में है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ डिफरेंट और यूनिक लुक क्रिएट करती है।