Lifestyle

खुला रह जाएगा ननद का मुंह जब स्टाइल करेंगी 10 Organza Saree

Image credits: social media

ऑर्गेंजा नेट साड़ी

कम दाम में स्टाइलिश दिखना है तो ऑर्गेंजा नेट साड़ी परफेक्ट कुछ नहीं है। मार्केट में इस पैर्टन पर डिजाइन मिल जाएंगी। इसे आप स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर गजब लग सकती हैं।

Image credits: social media

सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी

पूजा-पाठ के लिए सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। ये डिजाइनर पैर्टन पर भी मिल जाएगी। मैचिंग ब्लाउज या कंट्रास्ट में इसे वियर करें। ज्वेलरी मिनिमल रखे ताकि साड़ी फ्लॉन्ट हो सके।

Image credits: social media

बॉर्डर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

बॉर्डर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं। कंट्रास्ट में चोकर नेकलेस लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: social media

गोटा वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

मैरिड वुमन गोटा वर्क ऑर्गेंजा साड़ी को भी चुन सकती हैं। फुल स्लीव ब्लाउज संग ये हटकर लुक देगी। रेडीमेड हैवी ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। वहीं मैचिंग जूलरी बेस्ट लगेगी।

Image credits: social media

ऑर्गेंजा सीक्वेंस वर्क साड़ी

ऑर्गेंजा सीक्वेंस वर्क साड़ी सिंपल होने के साथ ऐलिगेंट लगती है। इसमें एंब्रॉयडरी बॉर्डर होती है जो लुक को ग्रेसफुल बनाता है। गर कुछ नया ट्राई करना चाहत हैं तो चुन सकती हैं।

Image credits: social media

थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी अट्रेक्टिव होने के साथ ग्लैम लुक देती है। ब्रालेट ब्लाउज और नो जूलरी लुक इस साड़ी को सिजलिंग सेंशन बनाएंगा। आप भी इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: social media

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी आजकल ट्रेंड में है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ डिफरेंट और यूनिक लुक क्रिएट करती है। 

Image credits: Instagram
Find Next One