Lifestyle

Mahashivratri पर औरतें गलती से भी न छुए शिवलिंग,भुगतना पड़ेगा अंजाम

Image credits: Freepik

8 मार्च को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि

8 मार्च को शिवभक्तों का पावन पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इस दिन बाब भोले की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। लोग शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं लेकिन इसके सही नियम पता होना जरुरी है। 

Image credits: Getty

कौन कर सकता है शिवलिंग का जलाभिषेक ?

ज्यादातर देखा गया है कि महिलाएं और पुरुष दोनों ही मंदिर और घरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं लेकिन मान्यताओं के मुताबिक इसके लिए भी कुछ नियम है जिसका पालन जरुर करना चाहिए।

Image credits: Getty

अविवाहित युवतियां न करें जलाभिषेक

मान्यताओं के अनुसार अविवाहित युवतियों का शिवलिंग पर जल चढ़ाना वर्जित है। ये बेहद अशुभ होता है क्योंकि लिंगम एक साथ यौनी जो देवी शक्ति का प्रतीक है उसका प्रतिनिधित्व करता है।

Image credits: social media

अविवाहित महिलाओं को नहीं छूना चाहिए शिवलिंग

 खासकर अविवाहित महिलाओं को शिवलिंग नहीं छूना चाहिए। ऐसा करने से मां पार्वती नाराज हो जाती हैं क्योंकि पत्नी स्वरुप में किसी स्त्री का महादेव के करीब आना माता को पसंद नहीं है। 

Image credits: Getty

पूजा का पड़ सकता है विपरीत असर

मान्यताओं के अनुसार अगर कोई अविवाहित महिला शिवलिंग को बार-बार छूती है तो उसकी पूजा का विपरीत असर भी हो सकता है और मां पार्वती नाराज होकर बुरा फल दे सकती हैं। 

Image credits: social media

विवाहित महिलाएं भी ना छूएं शिवलिंग

ऐसा नहीं है की केवल अविवाहित महिलाएं ही शिवलिंग नहीं छू सकती। विवाहित महिलाओं को भी शिवलिंग नहीं छूना चाहिए। वह मूर्ति रुप में शिव-पार्वती की पूजा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

माता पार्वती को शिवलिंग को छूने का अधिकार

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,सिर्फ माता पार्वती को केवल शिवलिंग को छूने का अधिकार है। वही अपने आराध्य को छू सकती हैं और शिवलिंग आकार में उनकी पूजा कर सकती हैं।

Image credits: Getty

पुरुषों के लिए नहीं है नियम

शिवलिंग की पूजा का नियम खासकर महिलाओं के लिए है। जहां माता पार्वती इस बात से खुश नहीं होती है ऐसे में महिलाओं को शिवलिंग छूने से बचना चाहिए। जबकि पुरुष पूजा कर सकते हैं। 

Image credits: social media

शिवजी संग करें परिवार की पूजा

महाशिवरात्रि पर केवल शिवजी ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार की पूजा करनी चाहिए। मान्यताओं के अनुसार,शिव-पार्वती,गणेश और कार्तिकेय को एक साथ पूजने से पूजा का महत्व बढ़ जाता है। 

Image credits: social media
Find Next One